प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: राज्य सरकार ने राज्य में बढ़ते ठंड को देखते हुए सभी जिलों में केजी से लेकर 8 तक के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद कर दी है वहीं दूसरी तरफ सरकार ने आंगनबाड़ी खोल कर रखा है इससे बच्चों को ठंड में आंगनबाड़ी आना पड़ रहा है. जबकि लातेहार जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है मालूम हो कि आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले बच्चे 3 से 6 साल के होते हैं ऐसे में इन बच्चों के सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिले में कल 964 आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें लगभग 35000 बच्चे पढ़ाई करते हैं इन बच्चों पर बढ़ते ठंड के कारण सेहत पर सीधा असर पड़ रहा आंगनबाड़ी केंद्र में कुछ ऐसे बच्चे भी पहुंचे जिनके शरीर में स्वेटर तक नहीं थी.
वही अभिभावको का कहना है कि बढ़ते ठंड के कारण जिस तरह सरकारी ओर गैर सरकारी स्कूल को बंद किया गया है उसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र को भी बंद किया जाए. यहां छोटे बच्चे पढ़ते हैं ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र खुला रखना कहीं से उचित नहीं है ठंड के कारण सर्दी खांसी, निमोनिया जैसे बीमारियां बच्चों को हो सकती है ठंड के कारण बच्चों को भी हम लोग केंद्र नहीं भेज रहे हैं.
वही बरवाडीह आदर्श नगर आंगनबाड़ी की सेविका मीना देवी और बरवाडीह गढ़वाताड़ आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका संगीता देवी ने कहा कि सरकार की आदेश का हम लोग पालन कर रहे हैं जिला प्रशासन से अभी तक हम लोगों को किसी तरह का केंद्र बंद रखने का आदेश नहीं आया है इस कारण हम लोग केंद्र खोल रहे हैं हालांकि सेविकाओं का कहना है कि ठंड के कारण बच्चे काफी काम आ रहे हैं कई बच्चों को घर से बुलाना पड़ रहा है.