विकास कुमार/न्यूज11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत देवरी खुर्द पंचायत सचिवालय भवन में अनुमंडल पदाधिकारी के.के. कनवाड़िया, मुखिया ममता देवी ने डिजिटल और फिजिकल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. मौके पर सीओ हुसैनाबाद पंकज कुमार, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, उप मुखिया मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद एसडीओ ने कहा कि पंचायत में डिजिटल व फिजिकल लाइब्रेरी में इंटरनेट और कम्प्यूटर की सुविधा छात्रों को मिल सकेगी. छात्र लाइब्रेरी की मदद से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पायेंगे. मुखिया ममता देवी ने कहा लाइब्रेरी खुल जाने से हमारे पंचायत के छात्र छात्राओं को काफी सहूलियत होगी. लाइब्रेरी में कम्प्यूटर के साथ पुस्तकों की भी व्यवस्था है. साथ ही छात्र इंटरनेट के जरिए कम्प्यूटर का भी उपयोग कर पायेंगे और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो पायेंगे. इस मौके पर समाजसेवी उपेंद्र मेहता, उप मुखिया गुंजन देवी, वार्ड गीता देवी, धर्मशीला देवी, उषा देवी, परशुराम मेहता, राजेन्द्र मेहता, अशोक मेहता, अनूप चंद्रवंशी, बिटू विश्वकर्मा, नीतीश आर्यन, सीटू मेहता, अनूप ठाकुर समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.