वी.के.राज/न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद अंचल क्षेत्र में बालू की अवैध भंडारण पर अब प्रशासन ने जिला के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर ओवरलोडिग से लेकर अवैध रुप से डंप की गई बालू को जब्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी हैं. गुप्त सूचना मिलने पर हुसैनाबाद एसडीओ गौरांग महतो द्वारा प्रखंड के बड़ेपुर पंचायत के दुलहर गांव के समीप से अवैध रूप से करीब 22 ट्रैक्टर डंप बालू को जब्त कर सीओ पंकज कुमार को प्रखंड कार्यालय परिसर में रखने का निर्देश दिया हैं. एसडीओ के नेतृत्व में बुधवार को बालू जब्ती की कार्रवाई की गई. एसडीएम ने बताया कि दुलहर गांव के उतर किनारे अन्यत्र रूप से डंप की गई अवैध बालू को जब्त किया गया हैं. एसडीओ के नेतृत्व में अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही हैं.
इस कार्रवाई के दौरान करीब 22 ट्रैक्टर बालू जब्त की गई हैं. इस मामले को लेकर मुखिया व ग्रामीणों से पूछताछ की गई परंतु किसी ने बालू रखने की बात स्वीकार नहीं की. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से डंप बालू को जब्त कर तत्काल प्रखंड परिसर में रखा जा रहा हैं. इसकी सूचना पलामू उपायुक्त व खनन विभाग को भी दे दी गयी हैं. जिला प्रशासन के निर्देश पर जब्त किए गए बालू का उपयोग विकास कार्यो में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा. पूर्व में भी बड़ेपुर,देवरी खुर्द व दंगवार से बालू जब्त की गई थी. इस मौके पर पंचायत की मुखिया व कई ग्रामीण मौजूद थे.