न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची में आयोजित एयर शो का दूसरा दिन भी सफल रहा. कार्यक्रम में लाखों की संख्या में दर्शक पहुंचे और रोमांचक एयर शो का आनंद लिया. सूर्य किरण एयरोबेटिक्स टीम ने आसमान में शानदार करतब दिखाए, जिसे देखकर दर्शक रोमांचित हो उठे. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह रांची और झारखंड के लिए गर्व की बात है. उन्होंने सूर्य किरण टीम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वे एशिया के नंबर वन फाइटर पायलट हैं.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांचीवासियों का जताया आभार
रांची में दो दिनों का एयर शो ऐतिहासिक रहा. वायु सेना के जाबाजों ने अपने करतबों से सबका दिल जीता. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रांचीवासियों का आभार जताते हुए कहा कि इस एयर शो का उद्देश्य युवाओं को वायुसेना और देश सेवा के लिए प्रेरित करना है. शो के बाद युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और वे वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित हुए हैं. रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि अब भारत पहले जैसा नहीं रहा, बल्कि एक नया और मजबूत भारत बन चुका है. इस तरह के आयोजनों से देशभक्ति की भावना भी और मजबूत होती है.
एयर शो की सफलता का श्रेय भारतीय वायुसेना और झारखंड के लोगों को: डीसी
वहीं रांची में आयोजित दो दिवसीय एयर शो बेहद सफल और शानदार रहा. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इसकी सफलता का श्रेय भारतीय वायुसेना और झारखंड के लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि रांची और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही कार्यक्रम में शामिल हुए और भारतीय वायुसेना के हैरतअंगेज प्रदर्शन का आनंद लिया. जनता ने वायुसेना का उत्साह बढ़ाया और जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पालन भी किया. DC ने कहा कि इस भव्य आयोजन के सफल संचालन में सभी का सहयोग रहा और जिला प्रशासन की ओर से सभी को धन्यवाद दिया गया.
दोबारा हो आयोजन
रांची में 2 दिवसीय एयर शो के समापन के बाद रांचीवासी उत्साहित दिखे. एयर शो देखने पहुंचे लोगों ने कहा कि पहली बार रांची में इतने भव्य रूप से एयर शो देखने का सौभाग्य मिला. लोगों ने वायुसेना का आभार जताते हुए कहा कि ऐसा आयोजन दुबारा हो.
रांची में आयोजित दो दिवसीय एयर शो का रविवार को भव्य समापन हुआ. पहली बार राजधानी रांची में हुए इस आयोजन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. नामकुम के खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में हुए इस एयर शो में भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दिया. एयर शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय एयर शो ने रांचीवासियों को देशभक्ति की भावना से भर दिया और वायुसेना के शौर्य को करीब से देखने का मौका मिला.