न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के दूसरे फेज का रण तैयार हो चुका है. चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिन बाकी है. कल शाम 5 बजे से दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार थम जायेगा. मंगलवार से प्रत्याशी केवल डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे. बता दें कि झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. 38 सीटों के लिए ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार हो रहा है. मिशन कोयलांचल और संथाल में नेता जुटे हुए है. इस चुनाव में संथाल परगना और कोयलांचल की सीटों पर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले से साइलेंट पीरियड में किसी भी प्रत्याशी द्वारा मतदाताओं से अपील वाले मैसेज का प्रसारण नहीं किया जा सकता है. मीडिया के प्रतिनिधि प्रत्याशियों के मतदान का कवरेज कर सकते हैं, लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की अपील अथवा राजनीतिक बयान का प्रसारण नहीं करना है.
सुबह सात बजे से शुरू होगा मतदान
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे. इस चुनाव में 12390667 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.चुनाव आयोग ने दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 14218 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 केंद्र शामिल हैं. आयोग ने 31 बूथों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया है, जिसमें दुमका विधानसभा क्षेत्र में 10 मतदान केंद्र शामिल हैं जहां वोटिंग 4 बजे तक होगी. शेष 14187 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे तक जारी रहेगा.
इन सीटों पर 20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी में होगा.
दूसरे चरण में बीजेपी के 32 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
पहले चरण में बीजेपी के 32 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. दलगत दृष्टिकोण से देखें तो इस चुनाव में सबसे अधिक उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी ने उतारे हैं, जिनकी संख्या 32 है. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने 24 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. कांग्रेस ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. क्षेत्रीय दलों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 20 प्रत्याशी हैं, जबकि आजसू ने छह और राष्ट्रीय जनता दल ने दो उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अतिरिक्त, 257 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं.