न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहीं हैं. इसको लेकर प्रशासनिक तौर पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. 2 हजार सुरक्षा कर्मियों के साथ कई आईपीएस और दर्जन भर डीएसपी को प्रतिनियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान, (ICAR-NISA) के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी.
राष्ट्रपति 19 सितंबर की शाम 7 बजे रांची पहुंचेंगी और एयरपोर्ट से सीधा राजभवन रवाना होंगी. राजभवन में रात्री विश्राम के बाद वह 20 सितंबर को राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर भी पूरी तैयारी की जा रही है. हालांकि, बारिश के वजह से इसमें खलल जरूर पड़ा है. मामले को लेकर संस्थान के निदेशक ने बताया कि 20 सितंबर की सुबह साढ़े 10 बजे राष्ट्रपति के साथ कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे.
वहीं सुरक्षा के लिहाज से बात की जाए तो 2 हजार जवानों के साथ आईपीएस, डीएसपी और इंस्पेक्टर लेवल के पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्ति किया गया है. एयरपोर्ट से राजभवन और राजभवन से नामकुम तक के रास्ते पर चौकसी बरती जा रही है.