न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अक्टूबर महीने में नवरात्र और दशहरा का पर्व पड़ रहा है. हिंदू धर्मशास्त्र में शारदीय नवरात्रि का काफी महत्व होता है. यह साल में 4 बार पड़ती हैजिसमें 2 गुप्त होती है वहीं 2 नवरात्रि प्रत्यक्ष होती है. यह प्रत्यक्ष नवरात्रि अश्विन महीने की नवरात्रि होती है. इसे ही शारदीय नवरात्रि कहा जाता है. कहा जाता है कि यह उत्सव की नवरात्रि होती है.
हिंदू पंचाग के मुताबिक, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि यानी की उत्सव नवरात्रि की शुरूआत होती है. जो नवमी तक चलती है इसके बाद दशमी के दिन (दशहरा) माता दुर्गा के प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. आपको बता दें, इस बार 15 अक्टूबर से यह उत्सव नवरात्रि शुरू हो रही है. जो 24 अक्टूबर तक चलेंगी.
जानें किस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि
आपको बता दें, हिंदू पंचांग के मुताबिक, 14 अक्टूबर की रात 11:24 से अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरूआत हो रही है. और यह 16 अक्टूबर की मध्य रात्रि को 12:32 पर खत्म हो जाएगी. इस बार 15 अक्टूबर (रविवार) के दिन स्वाति नक्षत्र और चित्रा नक्षत्र रहेंगे, जिसे मंगल कार्यों के लिए अति श्रेष्ठ माना जाता है.
घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि पर अभिजीत मुहूर्त को कलश स्थापना के लिए सबसे शुभ मुहूर्त माना जाता है इसके साथ ही चित्रा नक्षत्र को भी घटस्थापना के लिए शुभ माना जाता है. बता दें, इस बार 15 अक्टूबर की सुबह 11:04 से सुबह 11:50 तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा जबकि 14 अक्टूबर की शाम 04:24 से 15 अक्टूबर की शाम 06:13 तक चित्रा नक्षत्र रहेगा.
जानें मां दुर्गा के रुप और शारदीय नवरात्रि की तिथि
- 15 अक्टूबर- नवरात्रि के पहले दिन- मां शैलपुत्री की पूजा
- 16 अक्टूबर- दूसरे दिन- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
- 17 अक्टूबर- तीसरे दिन- मां चंद्रघंटा की पूजा
- 18 अक्टूबर- चौथे दिन- मां कूष्मांडा की पूजा
- 19 अक्टूबर 2023- पांचवें दिन- मां स्कंदमाता की पूजा
- 20 अक्टूबर 2023- छठे दिन- मां कात्यायनी की पूजा
- 21 अक्टूबर 2023- सातवें दिन- मां कालरात्रि की पूजा
- 22 अक्टूबर 2023- आठवें दिन (अष्ठमी)- मां सिद्धिदात्री की पूजा
- 23 अक्टूबर 2023- नौवें दिन (नवमी)- मां महागौरी की पूजा
- 24 अक्टूबर 2023- दसवें दिन- विजयदशमी (दशहरा)
