न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में में बड़े ही धूम-दाम से हुई. उनके बड़े बेटे कार्तिकेय ने शू कंपनी के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत के साथ सात फेरे लिए. दोनों का शादी समारोह तीन दिनों तक चला. इसमें कई बड़े नेताओं ने शिरकत की.
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अपने छोटे बेटे कुणाल की शादी रिद्धि से फरवरी महीने में संपन्न करवाई. इसके बाद 06 मार्च को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में उन्होंने अमानत बंसल से अपने बड़े बेटे कार्तिकेय से शादी करवाई. इस मौके पर पूरा चौहान परिवार जबरदस्त थिरका. ऐसे में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पति साधना ने भी खूब डांस किया. उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के बीच काफी अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिली.
लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी के गाने में किया जमकर डांस
शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना ने इस दौरान लता मंगेशकर के गाने ‘तुमको हमारी उमर लग जाए’ पर खूब जबरदस्त डांस किया. डांस शुरू करने के पहले साधना ने बताया कि उन्होंने इसके लिए केवल 1 घंटे में तैयारी की है. उके पारी के पास समय नहीं रहता है. इस शादी समारोह के दौरान शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन भी है, ऐसे में उन्होंने कहा कि आज तो यह बनता है. इसे सुनकर शिवराज सिंह चौहान मुस्कुराने लगे. इसके बाद उन्होंने जवाब में मोहम्मद रफी के गाने ‘तारीफ करूं क्या उसकी' गाने पर डांस किया.