न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पुणे के दौंड कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया हैं. दौंड शहर के बोरावकेनगर क्षेत्र में कूड़े के ढेर में छह से सात नवजात शिशुओं के शव मिले हैं. इन शिशुओं के शवों को प्लास्टिक के जार में बंद कर फेंका गया था, जिससे इस खौफनाक घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया हैं.
मंगलवार की सुबह जैसे ही दौंड के बोरावकेनगर में कूड़े के ढेर के पास घूमने वाले लोगों ने नवजात शिशुओं के शव देखे तो वहां से तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छह से सात नवजात शिशुओं के शव पाए. जिन्हें प्लास्टिक के जार में बंद करके कचरे में फेंका गया था. पुलिस के मुताबिक, शवों के साथ कुछ मानव अवशेष भी मिले, जिनका अब मेडिकल जांच किया जा रहा हैं.
पुलिस ने तुरंत शुरू की कार्रवाई
इस घिनौने कृत्य को देखकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरी घटना की जांच की जा रही हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक मेडिकल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया, जो इन नवजात शिशुओं की शारीरिक स्थिति और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही हैं. पुलिस ने बताया कि इस समय गर्भपात और अन्य एंगल से भी मामले की जांच की जा रही हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वे सुबह के समय टहलने के लिए बाहर गए थे और जब वे कचरे के ढेर के पास पहुंचे तो वहां नवजात शिशुओं के शवों को देख हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस की आगे की जांच
अब पुलिस यह जांच कर रही है कि ये शव किस अस्पताल से आये और इन्हें यहां फेंकने की क्या वजह हो सकती हैं. क्या यह कोई अवैध गर्भपात का मामला है या फिर कोई और अपराध? पुलिस की जांच जारी हैं.