Thursday, Dec 5 2024 | Time 00:40 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला के खिलाफ बंद रही दुकानें, सड़कों पर उतर कर जताया विरोध

सर्व सनातन समाज के बैनर तले एकत्रित शहरी क्षेत्र के लोगों ने किया प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला के खिलाफ बंद रही दुकानें, सड़कों पर उतर कर जताया विरोध
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: जब से बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार को अपदस्थ किया गया है, बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया है. पिछले तीन माह से अधिक समय से सड़कों पर हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार किया जा रहा है और मठ मंदिरों को तोड़ा जा रहा है. लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ देश के साथ साथ विदेशों में भी उबाल है. मंगलवार को हजारीबाग में भी लोग सड़कों पर उतर कर विरोध जताया और भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को बाहर करने की मांग उठाई गई. इस दौरान पूरा शहर स्वत: बंद रहा और लोगों अपनी अपनी प्रतिष्ठानें बंद कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. सर्व सनातन समाज द्वारा सांकेतिक बंद बुलाया गया था. सुबह करीब दस बजे से लोग कर्जन ग्राउंड पहुंचने लगे थे और दिन के साढ़े 12 बजे शांति मार्च प्रारंभ हुआ. लोग हाथों में तख्ती घर से लेकर आए थे और बांग्लादेशी घुसपैठिएं को बाहर निकालों, उन्हे भोजन पानी, काम और राशन देना बंद करो, हिदुओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा लगाए जा रहे थे. शांति मार्च सरकारी बस स्टैंड होकर बुढ़वा महादेव पहुंची और फिर वहां से अनंदा चौक, छठ तालाब होकर झंडा पहुंची. यहां स पुन: बंशीलाल चौक होकर कर्जन ग्राउंड पहुंचकर सभा संपन्न हो गई. 

 

इससे पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया और मंच से वक्ताओं ने भविष्य के भारत, भारत के सामने चुनौतियां, धार्मिक जेहाद, लव जेहाद, बांग्लोदेशी घुसपैठ और सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे जनसंख्या बदलाव की भी जानकारी दी. बांग्लादेश में हो रही हमले को इस्लामिक साजिश करार देकर इसके खिलाफ हिंदु जनमानस को एकजुट होकर उठ खड़ा होने के लिए आह्वपन किया गया. समारोह में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के साथ साथ बरही विधायक मनोज यादव, सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जुड़े विभिन्न संगठन, समाजिक संगठन और सनातन जाति से संबंधित विभिन्न जाति के लोग भी शामिल हुए. मंच से जाति का भेद हटाकर सनातनी बनने और हिंदू होने का संकल्प दोहराया गया. आर्ष कन्या गुरुकूल की बेटियों के साथ आचार्य कौटिल्य भी विरोध प्रदर्शन में पहुंचे थे. दो हजार से अधिक की संख्या में महिलाएं विरोध प्रदर्शन की हिस्सा बनी.

 

बेहद शांतिपूर्ण तरीके से निकला विरोध मार्च, सुरक्षा की हुई थी पुख्ता प्रबंध-

शहर में शांतिमार्च बेहद हीं शांतिपूर्वक आयोजित हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता उपाए किए गए थे. बड़ी संख्या में महिला व पुलिस बल को तैनात किया गया था. जगह जगह बजरंग दल, विश्व हिंदु परिषद और आरएसएस के कार्यकर्ता भी यातायात व्यवस्था को सुचारु करा रहे थे. यातायात विभाग भी आयोजन को लेकर सक्रिय रही और किसी को अव्यवस्था ना हो इसे लेकर पुख्ता इतंजाम किए गए थे.

विभाजन के समय पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, जैनों एवं बौद्धों की अच्छी खासी संख्या थी, जो अब नगण्य हो चुका है:  डा. शुक्ला- 

आयोजन के संयोजक डा.टीके शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के आजादी के समय अर्थात विभाजन के समय 1947 में  पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों, जैनों एवं बौद्धों की अच्छी खासी संख्या थी, जो अब नगण्य हो चुका है. यही स्थिति अब बांग्लादेश में भी होने जा रही है. बांग्लादेश की वर्तमान सरकार इस कुकृत्य में खुले तौर पर शामिल है. अगर हम सभी अभी भी सचेत नहीं होंगे तो हमारी आनेवाली पीढ़ियां हमें ही कोसेंगी. बताया कि बांग्लादेश में यह संयोग नहीं प्रयोग किया जा रहा है और अगला निशाना भारत होगा.

 

आयोजन को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका- 

प्रकाश गुप्ता, बासुदेव प्रसाद, डा. चेतलाल प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, आर्य समाज से आचार्य कौटिल्य, सीख समाज से सुरजीत सिंह,  दीपक जैन, पवन जैन,  हीरालाल राम जी, इस्कॉन से केशवानंद महाराज, रामलखन मुंडा, महेन्द्र बेक, नरेश खंडेलवाल, सुमेर सेठी, अमरदीप यादव, मनमीत अकेला, विनोद कुमार, हर्ष अजमेरा, डा. सुबोध सिंह शिवगीत, रमेश यादव, भोला राणा, हीरा राम, अनिल कुमार, विकास कुमार, समीर कुमार, टेकलाल साव, अवधेश कुमार, सहित अन्य है.
अधिक खबरें
फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अपराध व ट्रैफिक व्यवस्था पर  की चर्चा
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:47 PM

फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर थाना सभागार में थाना प्रभारी, ट्रैफिक डीएसपी और अन्य डीएसपी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की. बैठक का उद्देश्य शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना था. व्यवसायियों से ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग की अपील, व्यवसायियों से आग्रह किया गया कि वे अपनी दुकानों के बाहर सामान अनावश्यक रूप से न रखें.

उपविकास आयुक्त ने किया कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण, विभागीय प्रगति के दिए निर्देश
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:35 PM

उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने बुधवार को बरही प्रखंड के करसो पंचायत में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का जायजा लिया. इनमें योजना संख्या 10/2020-21 के तहत डूमरडीह में अशोक कुमार के आम बागवानी, योजना संख्या 11/2020-21 के तहत आरती देवी की जमीन पर बागवानी, योजना संख्या 02/2023-24 के तहत सुनीता देवी की जमीन पर बिरसा कूप निर्माण, सरिता देवी के अबुआ आवास और सविता देवी के अम्बेडकर आवास शामिल थे. निरीक्षण के बाद डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की. इसमें स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, शिक्षा, आपूर्ति, मनरेगा और 15वें वित्त आयोग से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई.

हजारीबाग में बढ़ते अपराध पर पुलिस अधीक्षक से विधायकों की शिष्टाचार भेंट, त्वरित कार्रवाई करने की अपील की
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:30 PM

जिले में बढ़ते आपराधिक मामलों और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर आज सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, एवं मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट की जिले में अपराधों पर चर्चा विधायकों ने पिछले डेढ़ महीने में हजारीबाग जिले में हुई तीन हत्याओं पर गहरी चिंता जताई.

नौनिहाल बच्चों के निवाले पर सेविका का डाका, पोषाहार से बच्चे हो रहे हैं वंचित
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:25 PM

केरेडारी प्रखंड में आंगन बाड़ी के नौनिहाल बच्चें पोषाहार हैं वंचित हैं. बच्चों के निवाले पर सेविका व अन्य सहयोगी कर्मियों के द्वारा बच्चों के पोषाहार में डाका डाल रहे हैं. मामला केरेडारी प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र मनातू पंचायत के मनातू आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 का हैं. यहां के नौनिहाल बच्चें पोषाहार से वंचित हैं. बच्चों को बीते कई माह से सिर्फ खिचड़ी मिलता हैं.

उपायुक्त ने विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत के मुखिया व उनके पति के विरुद्ध जांच करने का दिया निदेश
दिसम्बर 04, 2024 | 04 Dec 2024 | 7:01 PM

जिला पंचायत राज शाखा हजारीबाग के द्वारा आदेश जारी कर बताया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी विष्णुगढ़ के पत्रांक 1422 द्वारा प्राप्त विस्तृत प्रतिवेदन के क्रम में ग्राम पंचायत अलपिटो के मुखिया श्रीमती सुमिता देवी तथा मुखिया पति श्री धनेश्वर यादव के विरुद्ध मनमाने ढंग से कार्य करने एवं सरकारी दस्तावेजों में गलत तरीके से हस्ताक्षर किए जाने, साथ ही मनरेगा योजना के तहत नियम विरुद्ध कुल 19 योजनाओं का निर्माण कराने के क्रम में संबंधित मुखिया, तत्कालीन पंचायत सचिवों एवं अन्य कर्मियों/भेंडरो पर कुल 27,87,811.68 रु सरकारी राशि गबन करने का आरोप अधिष्ठापित किया गया है.