न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अच्छा दोस्त मिलना एक तोहफे की तरह होता है. लेकिन कई बार लोग इसी तोहफे की चाहत में लोग ऐसे लोगों से दोस्ती कर लेते हैं, जिन्हें सिर्फ आपकी दोस्ती से अपना भला करना होता है. इस तरह की दोस्ती से बचना जरुरी है. शुरुआती दिनों में ही अगर आप कुछ बातों को ध्यान दें तो बड़ी आसानी से असली और नकली दोस्तों की पहचान कर आप धोखे से बच सकते है.
1. जज करना
एक दूसरे को लोग दोस्ती में जज नहीं करते है, सच्चे दोस्त मनोदशा और हालात को समझते हुए दोस्त के प्रति सहानुभूति रखते हैं. आपके आसपास अगर कोई ऐसा दोस्त है, जो आपको बात-बात पर जज करता है तो वह सच्चा दोस्त नहीं हो सकता.
2. मजाक बनाना
छेड़छाड़ दोस्ती में चलती है, मगर आपकी पर्सनल चीजों को लेकर अगर वह आपका मजाक बनाता है तो यह फ्रेंडशिप में Red Flag है. इस तरह के दोस्तों से दूरी बनाना जरुरी होता है.
3. आपकी खुशियों से खुश न होना
आपके खुशियों या अचीवमेंट पर आपका सच्चा दोस्त खुश होता है और आपके साथ इसे Celebrate करता है. मगर आपके दोस्त को अगर आपकी खुशियों से जलन महसूस होता है और वह आपसे दूरी बनाता है तो समझ जाए कि वह आपसे Fake Friendship निभा रहा है.
4. चुगली करना
भरोसे का होना दोस्ती में बहुत जरुरी है. अगर आपकी शेयर की हुई बातों को आपका दोस्त किसी तीसरे इंसान को बताता है तो यह दोस्ती में Red Flag है. ऐसे दोस्तों से जरुर बचना चाहिए.
5. आपकी परवाह नहीं करना
भले ही आप अपने दोस्त से दूर हो लेकिन दोस्त अगर सच्चा है तो उस सच्चे दोस्त को हर वक्त आपकी परवाह रहती है. वहीं अगर आप ऐसी दोस्ती में फंसे है जिन्हें आप से कोई मतलब नहीं है तो फौरन आपको ऐसे दोस्त से दुरी बना लेना चाहिए.
6. जरूरी जानकारी छिपाना
कई लोग आपसे दोस्ती के नाम पर जुड़ जाते हैं और आपसे हर तरह की जानकारी लेते रहते हैं. मगर वो आपसे जानकारी छिपाते है, जैसे कि जॉब वेकेंसी आदि. इस तरह के लोग आपके सच्चे दोस्त नहीं हो सकते.
7. बहाने बनाना
जो जरूरत के वक्त खड़ा न हो वह दोस्त नहीं. किसी मुसीबत में अगर आप हैं और दोस्त से मदद मांग रहे है, मगर वह मदद न कर पाने के आपको 10 बहाने गिनवा देता है तो समझ जाए कि दोस्ती झूठी है.