न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची से बोकारो-धनबाद जाने के अक्सर छोटे वाहन सिकिदरी घाटी से गुजरते हैं. यह घाटी रांची की सिकिदरी और रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र तक जाती है. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहे काम के वजह से ही सिकिदरी घाटी के पुरानी सड़क से ही छोटे वाहन गुजरते हैं. इसको लेकर गोला में एक बोर्ड में साफ साफ लिखा है कि बड़े वाहनों का गुजरना मना है. वहीं सिकिदरी घाटी में भी ऐसे कई बोर्ड लगाए गए हैं. पर यह बोर्रद किसिस काम के नए हैं और यह सिर्फ दिखावे के लिए लिखा गया है. अब बस, ट्रक और ट्रेलर भी इस घाटी से गुजरना शुरू कर चुके हैं. घाटी के ऊपर सिकिदरी पुलिस व नीचे गोल पुलिस भी यह देख कर कुछ नहीं करती है. ऐसे में छोटे वाहन जिंदगी से खिलवाड़ कर इस रास्ते से खिलवाड़ करते हैं.
बता दें कि सिकिदरी घाटी में करीब आधा दर्जन से अधिक तीखे मोड़ हैं. यात्रा करने वाले लोगों को इस बात का पता नहीं लगता है कि आगे से कौन सा गाड़ी आ रहा है. रात के वक्त इस घाटी में यात्रा करना और भी खतरनाक साबित होता है. सामने से आ रही गाड़ियों से आंख पर लाइट पड़ते हैं, तब आंखें चौंधिया जाती हैं. कई बार चालक को गाड़ी रोक देनी पड़ती है. घाटी के घुमावदार होने पर बिल्कुल यू-टर्न जैसी सड़क है. इसलिए घाटी से गुजरना मुश्किल भरा होना स्वाभाविक है.