अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: झारखंड सरकार के आदेश का सख्ती से पालन करते हुए सिल्ली पुलिस ने गुरुवार रात गश्ती के दौरान करियाडीह से मुरहू तुन्कु होते हुए जंगल के रास्ते जरवाडीह के पास अवैध रूप से बालू लदी एक टर्बो गाड़ी को पकड़ा और थाने ले आई. इसके बाद खनन विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई. थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि अवैध बालू उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, सिल्ली थाना क्षेत्र में झारखंड सरकार द्वारा तीन अधिकृत बालू घाट - चोकेसोरेग, श्यामनगर और सुंडील को स्वीकृत किया गया हैं. जहां से चालान सहित विधिवत बालू की निकासी हो रही हैं. कुछ दिन पहले जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली एवं अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का ने इन घाटों का संयुक्त निरीक्षण किया था और स्थानीय ग्रामीणों से सरकारी घाटों से ही बालू लेने की अपील की थी. अवैध बालू कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार जिला खनन टास्क फोर्स, स्थानीय थाना एवं अंचल कार्यालय द्वारा निगरानी की जा रही हैं. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे कार्यों से सरकार को राजस्व का नुकसान होता है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.