अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: राहे थाना क्षेत्र के डोकाद गांव के दारहा टोला में गुरुवार देर शाम एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. गांव के हरिदास स्वांसी का 22 वर्षीय पुत्र मनोरंजन स्वांसी कुएं में डूबा मिला. परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम तकरीबन 6:30 बजे तक मनोरंजन घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान मृतक की मां कुएं के पास पहुंची, जहां उसने देखा कि मनोरंजन स्वांसी कुएं के अंदर गिरा पड़ा है. शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और उसे बाहर निकाला. उस समय युवक की सांसें हल्की चल रही थीं. तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे सिंगपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही राहे पुलिस रात लगभग 1 बजे मौके पर पहुंची. पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेजा गया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इधर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोसियों से पुराने जमीन विवाद के चलते उनके बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया. परिजनों ने कहा कि विवाद को लेकर पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं. बावजूद इसके पुलिस ने अब तक किसी भी संदिग्ध से पूछताछ नहीं की है और न ही किसी को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी. फिलहाल गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.