Wednesday, Jan 22 2025 | Time 05:37 Hrs(IST)
झारखंड


कृष्ण जन्माष्टमी के रंग में रंगा सिमडेगा, हर तरफ बह रही भक्ति रस की धारा

हर तरफ गुंज रहा, हाथी घोडा पालकी जय कन्हैयालाल की...
कृष्ण जन्माष्टमी के रंग में रंगा सिमडेगा, हर तरफ बह रही भक्ति रस की धारा

न्यूज़11 भारत 


सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में तरफ जन्माष्टमी की धूम है. हर तरफ लोग भगवान के जन्मोत्सव के रंग में डुबे हैं. सब तरफ श्रीकृष्ण भक्ति की गंगा बह रही है. हर तरफ जय कन्हैयालाल के जयकारे लग रहे हैं. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. सिमडेगा में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कुछ मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंच रहे हैं. सभी भगवान के झुले और दरबार सजाने में लगे हैं. घर-घर में बच्चों को कान्हा के रूप में सजाया जा रहा है. मानो आज हर घर नंदगांव बन गया है, और हर घर, हर गली में नटखट नंदलाल की लीला चल रही है. 

 

पूरी मानव जाति के लिए वरदान है भगवान कान्हा का जन्म 

भगवान कान्हा का जन्म धरती पर मौजूद पूरी मानव जाति के लिए वरदान जैसा है. कहा जाता है कि द्वापर युग में राजा कंस के अत्याचार बढ़ रहे थे. इसी का अंत करने और धर्म की स्थापना करने के लिए भगवाव विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण ने पृथ्वी लोक पर जन्म लिया था.  शास्त्र के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था. हर साल इसी तिथि पर कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. जन्माष्टमी की रात्री 12 बजे बाल गोपाल कान्हा रूपी श्री कृष्ण का जन्म होता है. उन्हें स्नान कराकर सुंदर वस्त्र धारण कराया जाता हैं. वहीं इस दिन नंद गोपाल का प्रिय भोग मक्खन अर्पित कर प्रसाद वितरित किया जाता है. श्रद्धालु जन्माष्टमी में उपवास करते हैं और पूजा अर्चना के बाद भगवान से अपनी मन की मुराद व मनोकामना मांगते हैं. हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा करने से भगवान की कृपा बरसती है और निसंतानों को कान्हा जैसे सुंदर, प्यारे और ज्ञानी संतान प्राप्त होते हैं.

 

भगवान को प्रिय है मोर पंख 

वहीं भगवान का प्रिय मोर पंख को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. वास्तु के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के दिन न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि घर से वास्तु दोष भी खत्म हो जाता है. घर में मोर पंख रखना काफी शुभ माना जाता है. वास्तु के मुताबिक घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाने से बुरी नजर से बचाव होता है. मोर पंख के प्रभाव से परिवार में सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

 


 
अधिक खबरें
बुढ़मू प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित, विधायक सुरेश बैठा ने सभी विभागों की समीक्षा की
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 10:22 PM

मंगलवार को प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. विधायक सुरेश बैठा ने सभी विभागों की समीक्षा की गई. इस दौरान विधायक ने अपने मत से 50 लाख डिग्री कालेज के लिए अनुदान देना का घोषणा किया। साथ ही 15वें वित्त आयोग और मनरेगा सहित अन्य योजना की वर्तमान स्थिति की जानकारी लिया और विभागीय अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. राशन कार्डधारी को प्रति ईकाई पांच किलो राशन देने की बात कही. अबुआ आवास योजना में लाभूकों को जल्द दुसरी किस्त का भुगतान करवाने का निर्देश दिया. पूरे प्रखंड में नल जल योजना की दयनीय स्थिति से विधायक को अवगत कराया गया. विधायक मद से प्रखंड में 70 चापानल लगाने की बात कही.

आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल, गावां बीआरसी में प्रति आधार 150 से 200 की हो रही थी वसूली
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 10:09 PM

बीआरसी परिसर में आधार कार्ड बनाने और त्रुटि सुधार के नाम पर डेढ़ सौ रुपए की अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया जिसके बाद विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह बीआरसी पहुँचकर वहां मौजूद महिलाओं से पूछताछ की जिसमें मामला सही पाया गया. जिसके बाद बीईईओ तितुलाल मण्डल से शिकायत की गई. वहीं मौजूद आधार ऑपरेटर को कड़ी फटकार लगाते हुए. अवैध वसूली नही करने की हिदायत देते हुए. कार्य करने का निर्देश दिया गया. विभिन्न गांवों के दर्जनों स्कूली बच्चों आधार कार्ड नही बनने से निराश होकर वापस लौटना पड़ा. दरअसल इन दिनों सरकारी स्कूली बच्चों का बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में बच्चे व अन्य लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए बीआरसी आते हैं.

बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक, योजनाओं की हुई समीक्षा
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 9:58 PM

प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई. इसमें मनरेगा, अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 15 वें वित्त आयोग मद, सर्वजन पेंशन और मंईया सम्मान योजना से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ महेंद्र रविदास ने योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए.

BREAKING: IAS पूजा सिंघल को बड़ी राहत, निलंबन समाप्त, कार्मिक विभाग में देंगी योगदान
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 9:11 AM

झारखंड के प्रशासनिक महकमें इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. निलंबित IAS पूजा सिंघल को बड़ी राहत मिली है. मंगलवार 21 जनवरी को पूजा सिंघल सस्पेंशन वापस ले लिया गया है. फिलहाल वह कार्मिक विभाग में योगदान करेंगी. मुख्य सचिव के अध्यक्षता में हुए बैठक के दौरान CS ने उन्हें निलंबन मुक्त करने की सीएम से अनुशंसा की थी.

गावां बीआरसी में मासिक गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन
जनवरी 21, 2025 | 21 Jan 2025 | 9:50 PM

मंगलवार को मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल सभागार में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गुरु गोष्ठी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मण्डल के अध्यक्षता में हुई. गुरु गोष्ठी में कुल 19 मुद्दों पर विस्तारित रूप से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तितुलाल मण्डल ने कहा कि आप सबों के मेहनत और ईमानदार प्रयास के बगैर विभागीय योजनाओं एवं दिशा निर्देशों को धरातल पर उतारना बेहद मुश्किल है. उन्होंने जल्द से जल्द सभी विद्यार्थियों का अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया.