आशिष शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: अच्छे इलाज और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए रांची और ओडिशा पर निर्भर रहने वाला सिमडेगा जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वालंबी बनता जा रहा है. सिमडेगा सदर अस्पताल फर्श से अर्श का सफर तय कर अब हर तरह के ऑपरेशन सहित अन्य सुविधाओं से लैस होता जा रहा है.
सिमडेगा सदर अस्पताल जो कुछ दिनों पहले तक लोगों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने से वंचित रहता था. कुछ दिनों पहले तक यहां एनेस्थीसिया के डॉक्टर की कमी थी. जिस कारण यहां ऑपरेशन की सुविधा नहीं थी. जिस कारण छोटी छोटी ऑपरेशन के लिए मरीजों को रांची या ओडिसा जाना पड़ता था. लेकिन अब सिमडेगा सदर अस्पताल के हालत बदल गए. आयुष्मान के तहत सिमडेगा सदर अस्पताल में एनेस्थीसिया के डॉक्टर उपलब्ध कराया गया है. जिसके बाद अब यहां हर तरह के ऑपरेशन किए जा रहे है. यही नहीं सिमडेगा सदर अस्पताल में सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स रे सहित आईसीयू जैसी सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है.
सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान ने कहा कि सदर अस्पताल में अब हर तरह के ऑपरेशन किए जा रहे हैं. साथ हीं ब्लड बैंक भी पूरी तरह एक्टिव है. उन्होंने बताया कि पहले सिमडेगा के लोग ओडिसा और रांची इलाज के लिए जाते थे. लेकिन अब ओडिसा और छत्तीसगढ़ से लोग सिमडेगा सदर अस्पताल आ कर इलाज करवा रहे हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा और बढ़ाई जा रही है. जिससे एक हाइटेक अस्पताल की सुविधा जिले वासियों को सदर अस्पताल में उपलब्ध कराई जाए. सुविधाओं से लैस होता सिमडेगा सदर अस्पताल जिले वासियों के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर है.