न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहले के जमाने में समय पर लड़के और लड़कियों की शादी हो जाया करती थी. इसकी जिम्मेदारी घर के बड़े लोगों के कंधो पर होती थी. घर के बड़े लोग अपने पसंद से लाका या लड़की ढूंढते थे. सही लड़का या लड़की मिल जाने पर उनकी शादी करा दी जाती थी. लेकिन अब माहौल बदल चुका है. आज के जमाने के युवा शादीशुदा जिंदगी से दूर भागते है. ऐसे में उनके घर वाले पूरी कोशिश में जुट जाते है कि वह शादी के लिए मान जाए. आपने अब तक शादी के लिए माता-पिता और परिवार वालों का प्रेशर के बारे में तो सुना ही होगा. लेकिन अगर हम आपको कहे कि एक कंपनी अपने कर्मचारियों को डेट करने के लिए उकसा रही है तो आप क्या कहेंगे. जी हां आपने सही सुना. यह कंपनी इस काम के लिए अपने कर्मचारियों को पेसो का लालच देती है. आपको यह सुनने में बड़ा ही अजीब लग रहा होगा. लेकिन यह बात सच है. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
क्या है यह ऑफर?
यह खबर चीन की है. दक्षिणी चीन की एक कंपनी अपने कर्मचारियों के जोड़ी बनाने का काम ज्यादा कर रही है. उन्होंने अपने कर्मचारियों को खुश रखने के लिए हर वह प्रयास कर रही है, जो उन्हें शादी के राह पर ले जाए. मिली जानकारी के अनुसार चीन के शेनज़ेंग की कैमरा कंपनी Insta360 ने अपने कर्मचारियों के लिए एक गजब का ऑफर निकाला है. कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि अगर उनके कर्मचारियों में अगर कोई सिंगल है और वह कंपनी के डेटिंग प्लेटफॉर्म पर डेट करने वाली पोस्ट डालता है, तो कंपनी उसे $9 यानी 800 रूपए देगी. कंपनी ने यह ऑफर 11 नवंबर को शुरू हुआ था. अब तक इस ऑफर के लिए तकरीबन 500 कर्मचारियों ने डेट करने वाली पोस्ट डाल दी है. ऐसे में करीब 1 लाख से भी ज्यादा की रकम कर्मचारियों के बीच बांटी जा चुकी है.
क्या है कंपनी का बोनस ऑफर
यह कंपनी सिर्फ यहां नहीं रुकी. इस कंपनी ने एक बोनस ऑफर भी निकाली है. कंपनी का कहना है कि अगर कोई कर्मचारी 3 महीने से ज्यादा एक रिश्ते को निभाता है तो उसे अलग से बोनस मिलेगा. इसमें कपल्स के अलावा उनके मैचमेकर को भी करीब 12 हजार रुपए दिए जाएंगे. इस ऑफर पर कंपनी ने बताया कि उनका मकसद कर्मचारियों की खुशी और उनके किसी से कनेक्ट होने के सेंस को बढ़ाना है.