झारखंड » रांचीPosted at: मार्च 12, 2025 नहीं थम रहा सिरमटोली मेकॉन फ्लाईओवर रैंप विवाद, 22 को रांची बंद का ऐलान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिरम टोली मेकॉन फ्लाई ओवर के रैंप को लेकर आदिवासी समाज का विरोध तेज हो गया हैं. इस रैंप को हटाने की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया हैं. 17 मार्च को सभी आदिवासी विधायकों का पुतला दहन किया जाएगा. वहीं 21 मार्च को मशाल जुलुश निकाला जाएगा और 22 मार्च को रांची बंद रहने का ऐलान किया गया हैं. सिरमटोली सरना स्थल के मुख्य द्वार पर फ्लाई ओवर का रैंप आदिवासी समाज के लिए परेशानी का सबब बन गया हैं. ये आदिवासियों के धार्मिक जनभावना को ठेस पहुंच रहा हैं. बता दे कि, 1 अप्रैल को आदिवासियों का मुख्य पर्व सरहुल हैं. उस वक्त तमाम गांव-मोहल्ला टोला के जुलूस सिरम टोली सरना स्थल पहुंचती हैं. इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है लेकिन रैंप की वजह से जगह कंजेस्टेड हो गया है, जो जुलूस और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी परेशानी होगी.