न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रविवार को जामताड़ा भाजपा पार्टी कार्यालय में नवादा के सांसद सह क्लस्टर प्रभारी विवेक ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जामताड़ा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन मौजूद थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्होंनें कांग्रेस के पदधारक कार्यकर्ताओं को भाजपा का पट्टा पहना कर स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के मंत्री इरफान अंसारी का जिस तरह से वक्तव्य आया है, यह हमारे आदिवासी दीदी-बहन और माता के प्रति जो दृष्टिकोण रखा हैं. उतना अभद्र टिप्पणी वो भी गुरूजी की बड़ी बहु को बोलना उस तरह से यह बताता है कि यह सरकार को कोई सामाजिक पहलू से उसको सरोकार नहीं है, सिर्फ धनार्जन सरकार हैं. जनता बैठी हुई है, इंतजार कर रही है, परिवर्तन होना निश्चित तय हैं. भाजपा और एनडीए की सरकार रांची में स्थापित होने जा रही हैं. डबल इंजन की सरकार की अनुभूति झारखंड बहुत दिनों बाद करने जा रहा हैं.
पीसी में फुट–फुट कर रो पड़ी सीता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन प्रेस को संबोधित करते हुए फुट–फुट कर रो पड़ी. वह काफी समय तक रोती रहीं. बाद में महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें संतावना दिया तब जाकर उन्होंनें अपने आप को संभाला. उन्होंनें कहा कि आज मेरे पति स्वर्गिय दुर्गा सोरेन जिंदा होते तो मेरे बारे में कोई इस तरह अभ्रद शब्द नहीं कहता. उन्होंने आगे कहा कि मेरे ससुर शिबु सोरेन और मेरे पति स्वर्गिय दुर्गा सोरेन ने यहां से झारखंड अलग राज्य का आंदोलन शुरू किया था. पिछले दस साल से इरफान अंसारी आदिवासी महिलाओं का शोषण कर रहे हैं. इरफान अंसारी को ये पता नहीं है कि हम कौन है, हम किसकी पत्नी हैं. उन्होंनें कहा कि हम किसी भी हाल में इरफान अंसारी को माफ नहीं कर सकते हैं. मौके पर हरिमोहन मिश्रा, सुनील हांसदा, सुजाता भैया, पुष्पा सोरेन, मितेश साह सहित अन्य मौजूद थे.