Monday, Dec 23 2024 | Time 08:33 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: बदल गया है झारखंड में मौसम का मिजाज, झारखंड के इन 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी
देश-विदेश


Smart Phone Addiction : फोन के लत की वजह से बच्चों की सेहत को होते हैं ये नुकसान

Smart Phone Addiction : फोन के लत की वजह से बच्चों की सेहत को होते हैं ये नुकसान
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: आजकल smart phone की वजह से जिंदगी तो आसान हो गई है. लेकिन इसके इस्तेमाल से आजकल कुछ नुकसान भी हो रहे है. आजकल बच्चे भी फोन का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है. बच्चे न सिर्फ social media पर स्क्रॉलिंग कर रहे है बल्कि सेल्फी लेने में भी अपना ज्यादा वक्त लगा रहे है. इसमें 3 से 4 साल के छोटे बच्चे भी शामिल है. एक्सपर्ट्स की माने तो फोन का लगातार इस्तेमाल करने से बच्चों की सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है. यह बच्चों के लिए बहुत ही नुकसानदायक है.  

 

फोन से बच्चों को दूर रखना बेहतर होता है. ऐसे आजकल कई केस देखने को मिल रहे हैं कि बच्चों को फोन पर game खेलने की बहुत बुरी लत लग गई है. इससे बच्चों के सोचने-समझने की शक्ति पर बहुत बुरा असर पड़ता है. फोन पर भले ही बच्चों के लिए Content Security का फीचर ऑन कर दिया जाए फिर भी इस लत की वजह से उनके दिमाग के साथ उनके शरीर पर भी बुरा असर पड़ता है. इससे बच्चों को कई तरह की परेशानियां हो सकती है. 

 

रूटीन का खराब हो जाना

फोन की लत का सबसे बुरा असर रूटीन पर होता है. इससे रूटीन खराब हो जाती है. बच्चे देर तक फोन चलाने की आदत से उनकी नींद का पैर्टन खराब हो जाता है. इससे उनका मुद स्विंग होता है और वे चिड़चिड़ेपन के शिकार हो जाते है. वहीं बच्चों का शारीरिक विकास भी परभावित हो सकता है. 

 

Body Posture का खराब होना

घंटो एक ही पोजीशन में रहकर फोन चलाने से बॉडी पोस्चर खराब हो जाती है, चाहे वह बच्चे हो या बड़े. इस वजह से कंधे, गर्दन, पीठ, कमर की मांसपेशियों में अकड़न दर्द की समस्या हो सकती है.

 

व्यवहार खराब होना

बच्चे के मूड पर भी लगातार फोन चलाने से असर पड़ता है. बच्चे कई बार फोन पर ऐसी चीजे देख लेते हैं जो उनके व्यवहार पर असर डालती है. वहीं ये भी देखा गया है कि जब बच्चे को फोन की लत लग जाती है तो उसका व्यवहार आक्रामक हो जाता है. 

 

आंखों को नुकसान

लगातार फोन और टीवी देखने की लत से आजकल बच्चे की आंखें भी कमजोर हो जाती है. इसलिए आजकल बच्चों में नजर कमजोर होने के मामले काफी ज्यादा देखने को मिल रहे है. 

 

Pier Pressure में आना

बच्चे फोन चलाने की वजह से Pier Pressureकी समस्या से भी जूझते है. Pier Pressure एक ऐसी समस्या है जिसमें बच्चे दूसरों के खिलौने आदि को देखकर जिद करने लगते है. अगर वह खिलौना और समान उसे न मिले तो अपने दोस्त के सामने खुद को नीचा महसूस करने लगते है. एक्सपर्ट्स का इसको लेकर कहना है कि जब बच्चे फोन चलाते हैं तो उसमें भी कई ऐसी एड आती हैं, जिनमें अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट दिखाए जाते हैं. इस वजह से बच्चे Pier Pressure में आकर उन प्रोडक्ट्स की मांग करने लगते है. 

 


 

बुरी आदतें लगने का डर

फोन में वैसे तो कई फीचर आ गए हैं जिससे बच्चे सेफ गेमिंग या social media यूज कर सकते हैं. मगर ये ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि लोग इन फीचर्स को ऑन करके नहीं रखते है. इस वजह से बच्चों को बुरी आदतें लगने का डर रहता है. यही कारण है किबच्चों को फोन से दूर रखना चाहिए. फोन पर game खेलने के बजाए बच्चों को आउटडोर game खेलने को पप्रेरित करना चाहिए. 
अधिक खबरें
बाप रे बाप ये क्या हुआ: इस व्यक्ति का प्राइवेट पार्ट हुआ हड्डी में तब्दील, डॉक्टर के उड़ गए होश
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 10:38 PM

मेडिकल साइंस के क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इसे सुनने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे. इस मामले को देखने के बाद डॉक्टर भी काफी हैरान है. आपको बता दे कि एक 60 के व्यक्ति का लिंग हड्डियों निकल निकल आई थी. जी हां आपने सही सुना. व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा और अपनी आपबीती बताई. इसे सुनने के बाद डॉक्टर की पैरों तले जमीन खिसक गई. मेडिकल साइंस की भाषा में कहे तो ऐसे मामले को पेनाइल ऑसिफिकेशन कहा जाता है.

सर्दियों में जरूर खाएं ये चीजें, कोसों दूर रहेंगी सर्दी-जुकाम
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 10:05 PM

सर्दियों में अक्सर लोग खांसी और जुकाम के शिकार हो जाते है. ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वह कई सारे जुगाड़ लगते है कि इससे वह ठीक हो जाए. लेकिन क्या आपको पता है कि सर्दियों में दही खाने से आप इस तकलीफ से मुक्त हो सकते है. जी हां आपने सही सुना. आइये आपको सर्दियों में दही खाने के फायदे के बारे में बताते है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भारतीय रेल ने इन Trains को किया Cancel, देखें पूरी लिस्ट
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 6:55 AM

हमारे देश में ट्रेन से रोजाना करोड़ों लोग सफ़र करते है. भारतीय रेल 13 हजार से भी ज्यादा ट्रेन चालती है. इसमें डेली तक़रीबन 2.5 करोड़ यात्री सफ़र करते है. सर्दियों में अक्सर रेलवे के संचालन पर असर पड़ता है. सर्दियों के मौसम में कोहरा होने के कारण ट्रेनों का संचालन कर पाना काफी कठिन हो जाता है. इस कारण से कई रूटों की ट्रेनों को रेलवे कैंसिल कर देती है. अबकी बार भी रेलवे ने सर्दियों में काफी ट्रेनों को कैंसिल किया है. वहीं कुछ ट्रेनों को डायरेक्ट भी किया गया है. अगर आप ट्रेन रूट से कहीं जाने का सोच रहे है तप इन ट्रेनों के बारे में जान ले. आइए आपको इन ट्रेनों के बारे में बताते है.

ये 3 राशियों के लोगों की सुधरने वाली है स्थिति, 2025 की होगी लाजवाब शरुआत, शनि जल्द बदलने वाला है अपनी चाल
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 9:22 PM

नया साल यानी वर्ष 2025 की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिन बचे हुए है. ऐसे में कई सारे योग बनने वाले है. नए साल के शुरुआत से ठीक पहले शनि के नक्षत्र में परिवर्तन होने वाले है. आपको बता दे कि शनि का नक्षत्र परिवर्तन 27 दिसंबर से होने वाला है. शनि इस दिन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेगा. ऐसे में इसके परिवर्तन से तीन राशियों के लोगों का काफी लाभ मिलेगा. आइए आपको बताते है कि वह तीन राशियों वाले लोग कौन से है.

Job Interview Tips: इंटरव्यू के दौरान भूलकर भी ना करें ये गलतियां, होते-होते रह जाएगा Selection
दिसम्बर 22, 2024 | 22 Dec 2024 | 8:46 PM

आज के जमाने में कई लोग नौकरी की तलाश में रहते है. पढ़ लिख लेने के बाद कई लोग नौकरी की खोज में लग जाते है. कुछ लोगों को नौकरी मिल जाती है वहीं कुछ लोग नौकरी के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाते है. यह बात तो सच है कि आपको आपके क्वालिफिकेशन की वजह से नौकरी मिलती है. लेकिन यह बात भी गलत नाह है कि अगर आप इंटरव्यू सही से देते है तो आपकी नौकरी और भी सुरक्षित हो जाती है. लेकिन अक्सर कई उम्मेदवार नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू में कई गलतियां कर देते है. इस कारण से उनकी सेलेक्शन नहीं हो पाती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको किन गलतियों से डोर रहना है.