देश-विदेशPosted at: मार्च 25, 2025 सोनू सूद की पत्नी का हुआ एक्सीडेंट, बुरी तरह से घायल होने की खबर वायरल
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मुंबई के नागपूर में सौनाली सूद के साथ हुई एक्सीडेंट की खबर सामने आ रही है. बता दें कि सोनाली सूद एक्टर सोनू सूद की पत्नी है. सोनाली की कार एक ट्रक से जा टाकराई है जिसमें काफी चोट आने की बात कही जा रही है. इस कार में सोनाली सूद उनकी बहन व बेटा भी था. यह घटना 24 मार्च की सुबह की बताई जा रही है.
बता दे कि यह घटना सोनू सूद कि वाईफ सोनलाी सूद के साथ 24 मार्च को ही घटित हुई थी. इस दौरान उन्हें काफी चोटें भी आई. फिलहाल वे नागपूर में उनकी इलाज की जा रही है. बताते चले कि सोनू सूद आज 25 मार्च सुबह को अपनी पत्नी से मिलने पहुंचे हैं.