न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अल्पसंख्यक समुदाय को आकर्षित करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना के अंतर्गत, बीजेपी 'सौगात-ए-मोदी' नामक अभियान चलाएगी, जिसके तहत देशभर के 32 लाख मुस्लिम परिवारों को ईद के अवसर पर विशेष किट वितरित की जाएंगी. इस काम में अल्पसंख्यक मोर्चा के 32,000 पदाधिकारी 32,000 मस्जिदों से जुड़कर जरूरतमंद लोगों की पहचान करेंगे और उन्हें यह किट बांटेगें.
32 लाख गरीब मुस्लमानों को मिलेगा सौगात- ए-मौदी' का किट
बता दें कि भाजपा ने मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी पहुंच को मजबूत करने के लिए ईद के मौके पर 'सौगात-ए-मोदी किट' वितरित करने का निर्णय लिया है. इस किट में गरीब मुस्लिमों के लिए ईद के दौरान उपयोगी सामग्री शामिल होगी, ताकि वे इस त्योहार को अच्छे तरीके से मना सकें. इस कार्य की जिम्मेदारी भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे ने ली है. पूरे देश में 32 लाख गरीब मुस्लिमों तक इन किटों को पहुंचाने की योजना बनाई गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश में 5 से 7 लाख मुस्लिमों को यह सौगात दी जाएगी. इस पहल की शुरुआत मंगलवार को पुराने लखनऊ से की गई, जहां लगभग 100 मुस्लिमों को यह किट दी गई.
जानें किट में क्या-क्या होगा
इस कैंपेन के अंतर्गत वितरित की जाने वाली किट में विभिन्न सामग्री शामिल होगी, जिसमें खाद्य वस्तुएं, कपड़े, सेंवई, खजूर, सूखे मेवे और चीनी शामिल हैं. महिलाओं के लिए किट में सूट के कपड़े होंगे, जबकि पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा प्रदान किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, प्रत्येक किट की लागत लगभग 500 से 600 रुपये होगी.
क्या है सौगात ए मोदी कैंपेन
सौगात-ए-मोदी कैंपेन भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरंभ किया गया एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के बीच कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करना और बीजेपी तथा एनडीए के लिए राजनीतिक समर्थन प्राप्त करना है.
यह काम भाजपा के 32 हजार कार्यकर्ताओं को सौंपा गया हैं. जो हर कार्यकर्ता एक मस्जिद का जिम्मेदारी लेगा. ऐसा ही देशभर के 32 हजार मस्जिदों को कवर किया जाएगा. वहीं, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि यह अभियान ईद, ईस्टर, गुड फ्राइडे, वैशाखी, भारतीय नववर्ष को देखते हुए बीजेपी चला रही हैं.