Sunday, Sep 8 2024 | Time 07:33 Hrs(IST)
 logo img
  • सुलाझकर भी उलझी हुई है पहाड़ियों में लापता भाइयों की कहानी, जानें पूरा मामला
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
झारखंड


सरायकेला-खरसावां पुलिस की विशेष पहल "प्रहरी" की शुरुआत

पैदल गश्त, अड्डेबाजी के विरुद्ध अभियान व एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जाएगा
सरायकेला-खरसावां पुलिस की विशेष पहल

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः सरायकेला-खरसावां एसपी ने जिले में अपराध नियंत्रण एवं उद्भेदन, अड्डेबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग को रोकने, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, थाना क्षेत्र में भौतिक रूप से पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों की विजिबिलिटी (Visibility) बढ़ाने और आमजनों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ करने के उद्देश्य से एक विशेष पहल "प्रहरी" की शुरूआत की है. इस "प्रहरी" पहल के 03 भाग होंगे. जिसमें पैदल गश्ती, अड्डेबाजी के विरूद्ध अभियान व एण्टी क्राईम चेकिंग शामिल है. 

 

पैदल गश्ती

पूरे जिले में आमजनों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने व पुलिस की दृश्यता को बढ़ाने, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अड्डेबाजी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए उक्त बिन्दुओं पर संवेदशील मार्ग पर पैदल गश्ती की जाएगी. इस पहल के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के सभी थाना प्रभारी / थाना में पदस्थापित पदाधिकारी एवं बल के साथ सप्ताह में कम से कम तीन (03) दिन निर्धारित मार्ग / समय के अनुसार पैदल गश्ती करेंगे. गश्ती के मार्ग का चयन अपराध की प्रवृति, छेडखानी, अड्डेबाजी, ट्रैफिक की समस्या, अतिक्रमण की समस्या, बाजार या भीड़-भाड़ वाले स्थान / स्कूल / कॉलेज के आस-पास अवैध पार्किंग व आम जनता से प्राप्त सुझाव के आधार पर किया गया है. इस संबंध में सरायकेला-खरसावां एसपी के स्तर से माह में एक बार प्रतिदिन का रूट चार्ट निर्गत किया जायेगा. अब तक कुल 128 मार्गो का चयन किया गया है.

 

अड्डेबाजी के विरूद्ध अभियान

सरायकेला-खरसावां जिला अन्तर्गत मादक व नशीले पदार्थों के सेवन व खरीद/फरोख्त को रोकने, अपराध नियंत्रण व रोकथाम के लिए जिला पुलिस द्वारा विभिन्न थानान्तर्गत अड्डेबाजी के कुल 146 स्थलों को चिन्हित किया गया है. अड्डेबाजी के इन स्थलों को पांच अलग-अलग कलस्टरों में बांटा गया है. प्रत्येक कलस्टर के चिन्हित स्थलों पर छापेमारी के लिए थानावार छापामारी दल का गठन किया गया है. इसमें थाना के पदाधिकारी, थाना गश्ती, पीसीआर, टाईगर मोबाईल इत्यादि रहेंगे. इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक (SP) के आदेशानुसार तय समय व कलस्टर के स्थलों पर बराबर छापेमारी अभियान चलायेंगे और अड्डेबाजी में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर नियमानुकुल करना सुनिश्चित करेंगे.आम जनता द्वारा अड्डेबाजी के स्थानों के संबंध में सूचना जिला पुलिस के व्हाट्सएप्प नम्बर 9798302486 पर दी जा सकती है.

 

एण्टी क्राईम चेकिंग

सरायकेला-खरसावां जिलान्तर्गत सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, उद्भेदन एवं रोकथाम, यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने, बाईकर्स/रेस ड्राईविंग पर नियंत्रण के लिए एण्टी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सम्पूर्ण जिला में 51 स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें A,B,C नामक तीन प्लान में बांटा गया है और चिन्हित स्थल पर चेकिंग के लिए चेकिंग टीम का गठन किया गया है. जिसमें थाना के पदाधिकारी, थाना गश्ती, पीसीआर व टाईगर मोबाईल शामिल होंगे. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चिन्हित प्लानव तय समयानुसार दिन में कम से कम 3 बार एण्टी क्राईम चेकिंग की जाएगी. सरायकेला पुलिस ने आम जनता से इस "प्रहरी" पहल में सहयोग की अपील की है और प्रहरी पहल में सुधार व बेहतर क्रियान्वयन के लिए उनके सुझाव व्हाट्सएप्प नम्बर 9798302486 पर आमंत्रित किया है. 

 


 

 
अधिक खबरें
मनसा माई का प्रसाद बचाया पूरे परिवार की जान, सवालों के घेरे में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 7:21 AM

कहते हैं जाके राखे साइयां मार सके ना कोई बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय. जी हां यह कहावत सौ फीसद सही है. जिसका जिवंत उदाहरण दुमका के जामा प्रखंड अंतर्गत सरसाबाद पंचायत के दलदली गांव में देखने को मिला. घटना के बारे में बताया जाता है कि गांव के कालीचरण मंडल के ऊपर अगर माता मनसा की कृपा नहीं रहती तो पूरा परिवार घर में दब कर मर जाता.

चंदवा: सड़क दुर्घटना में एक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 10:47 PM

सासंग-सेरक मसियातु पथ पर शनिवार की सुबह प्रखंड के बारी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना में एक नाबालिक गंभीर रूप से घायल है. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान बनहरदी गांव निवासी रमेश उरांव के पुत्र अभिषेक उरांव (19 वर्ष) के रूप में की गई है वही घायल प्रिरंजन उरांव (15 वर्ष) पिता जुगेश उरांव को रिम्स रेफर किया गया है.

उत्पाद सिपाही भर्ती में हो रही मौत के जिम्मेदार राज्य के मुख्यमंत्री और JMM की सरकार: दीपक प्रकाश
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 8:57 AM

झारखंड़ भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चल रही सरकार को उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान हो रही मौत का जिम्मेदार ठहराया है. दीपक प्रकाश उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान बेहोश हो गयी रांची की आरती केरकेट्टा तथा पलामू के राज की इलाज के दौरान कल हुई मौत पर नाराजगी व्यक्त की और अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में युवाओं और युवतियों के बीच नौकरी नहीं बल्कि मौत बांट रही है. राज्य के युवा हेमन्त सरकार से पिछले पांच साल से नौकरी मांगते मांगते थक गए और आज राज्य सरकार उन्हें नौकरी मांगने की सजा मौत दे रही है.

झारखंड के वकीलों के साथ सरकार कर रही धोखाधड़ी: भाजपा
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 9:09 AM

भाजपा विधि प्रकोष्ठ की एक आपात बैठक शनिवार को सिविल कोर्ट बार ऐसोशिएसन में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने किया. बैठक मे झारखंड राज्य सरकार द्वारा जी वकीलों को ठगने के लिए लॉलीपॉप दिखाया गया है उस पर विस्तार से चर्चा किये. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की वकीलों के लिए कुल राशि राज्य सरकार द्वारा 9 करोड़ का स्वीकृति दे दी गयी, जिसमें 6000 रुपया प्रति अधिवक्ता बतौर अनुदान झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति को सरकार देगी. अब सवाल यह उठता है कि झारखंड के कुल वकील 33000 से अधिक हैं और उक्त 9 करोड़ को 6000 प्रति अधिवक्ता के हिसाब से 15000 वकीलों में ही समाप्त हो जायेगा. इसका अर्थ यह हुआ कि आधा वकील राज्य सरकार का लाभ ले पाएंगे और आधा वकील इंतजार करेंगे.

झामुमो प्रखंड टूर्नामेंट में आरा चमातू की टीम बनी विजेता, मंत्री बैद्यनाथ राम ने चमचमाती शील्ड और 25000 का चेक उपहार स्वरूप भेंट दी
सितम्बर 07, 2024 | 07 Sep 2024 | 10:20 PM

लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित झामुमो प्रखंड फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह में राज्य के मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक बैद्यनाथ राम उपस्थित हुए. फाइनल मैच की शुरुआत मंत्री ने विधिवत बॉल को कीक मारकर की. मौके पर बालिका टीम के शो मैच के बाद 32 टीमों से खेलने के बाद दो टीम झबर व आरा -चमातू के बीच फाइनल खेला गया. जिस दोनों टीम की फाइनल मैच इतनी जबरदस्त प्रदर्शन रही की पेनल्टी शूटआउट पर निर्णय हुआ