न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एनपी-एनसीडी सेल की ओर से हाइपर टेंशन(उच्च रक्तचाप), शुगर, ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए 20 फरवरी से 31 मार्च तक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों की जांच कर चिन्हित मरीजों का इलाज किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने इस संबंध में सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, एनसीडी क्लीनिक और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में सीएचओ और स्वास्थ्य कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित करें, जिससे 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की जांच की जा सके.
उन्होंने इस संबंध में जन जागरुकता बढ़ाने, फ्रंटलाइन वर्कर के माध्यम से डोर टू डोर जा कर दौरा करने, बीपी और शुगर मॉनिटर, शुगर स्ट्रीप्स और शुगर व बीपी के आवश्यक प्रोटोकॉल के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है. अभियान निदेशक ने स्क्रीनिंग और उपचार से संबंधित डाटा को एनपी-एनसीडी पोर्टल पर अपडेट कराने का भी निर्देश दिया ताकि फॉलोअप किया जा सके. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि जिला और प्रखंड स्तर पर समीक्षा कर अभियान को सफल बनाएं. एनपी-एनसीडी के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ लाल माझी ने बताया कि अभियान के दौरान एक करोड़ सैंतालीस लाख के स्क्रीनिंग का लक्ष्य है, जिसे राज्यभर के 3000 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और स्वास्थ्य केंद्रों के सहयोग से पूरा किया जाएगा।