झारखंड » बोकारोPosted at: मई 22, 2024 तेज रफ्तार कार ने पांच बाइक को क्षतिग्रस्त कर हुआ फरार, सड़क जाम
अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क:- बेरमो के जारंगडीह स्थित सड़क किनारे खड़ी पांच बाइक को कार ने कुचल कर फरार हो गया. घटना के संबंध में बताया गया कि हल्की बारिश होने के कारण मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने अपनी अपनी बाइक यात्री शेड के किनारे खड़ी कर बारिश से बचने लगे. अचानक कथारा गोमिया मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार बाइक को रगड़ते हुए फरार हो गया, जिसके कारण पांच बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने तेज रफ्तार वाहन चालकों के विरुद्ध सड़क जाम कर दिया. जैसे ही घटना की जानकारी बोकारो थर्मल पुलिस को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर लोगों से बात कर सड़क जाम हटाया.