न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज (मंगलवार) को पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड में अमित मोहन प्रसाद, भा०पु० से०, महानिदेशक,एसएसबी ने DGP अनुराग गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों पदाधिकारियो ने झारखण्ड में नक्सल विरोधी अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु नक्सल विरोधी रणनीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की,साथ ही हाल के दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों में प्राप्त सफलताओं की समीक्षा करते हुए भविष्य में इन अभियानों को और तेज करने के उपायों पर विचार विमर्श किया. इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने एक दूसरे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड के अतिरिक्त डॉ० संजय आनन्दराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक (अनि०), अमोल विनुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक (अभि०), प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक (वि०शा०), इन्द्रजीत माहथा, पुलिस उप महानिरीक्षक झारखण्ड जगुआर, मानवेन्द्र सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (एस०एस०बी०) सहित झारखण्ड पुलिस एव एस०एस०बी० के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.