न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की हत्या को लेकर आजसू पार्टी ने कल रांची बंद का ऐलान किया है. आजसू द्वारा बुलाए गए रांची बंद का केंद्रीय महावीर मंडल ने समर्थन किया है. कल लालपुर चौक समेत शहर की सभी दुकानें बंद रहेंगी.
पूर्व जिला परिषद भाजपा नेता अनिल टाइगर की दिनदहाड़े हत्या से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. घटना के बाद उनके समर्थक बड़ी संख्या में रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में जुटे हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.अनिल टाइगर के छोटे भाई ने न्यूज़ 11 से बातचीत में बताया कि उनके भाई का किसी से कोई विवाद नहीं था और वे हमेशा समाजसेवा के लिए आगे रहते थे.
उन्होंने कहा कि हाल ही में रामनवमी पर वे पांचवीं बार कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष चुने गए थे और उसी की तैयारी में लगे हुए थे. लेकिन अपराधियों ने उनके भाई की हत्या कर दी, जिससे परिवार सदमे में है. हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की तलाश कर रही है. अनिल टाइगर की हत्या को लेकर समर्थकों में भारी गुस्सा है, और वे जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.