न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लिक मामले को लेकर बुधवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई, इसको लेकर याचिका पर चीफ जस्टिस एम एम एस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत में सुनवाई की गई. सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से दाखिल शपथ पत्र को लेकर बताया गया है कि प्रथम दृष्टि में पेपर लीक मामला बेबुनियाद है. अब तक जो भी तथ्य आए हैं इसमें सिर्फ अफवाह फैलाने की खबर सामने आई थी.
सरकार ने अपने तरफ से महाधिवक्ता से अदालत में परिणाम पर रोक लगाई गई है इसको हटाने की मांग की थी. जिसपर अदालत ने इनकार करते हुए पूछा कि मामले की जांच कब तक पूरी हो जाएगी. वहीं सरकार की तरफ से 1 माह लगने की बात कही जा रही है. अगली सुनवाई 7 मई को निर्धारित की गई है,