राजदेव पांडेय/न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन का इंतजार करने वाले अभ्यर्थी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एसएससी जल्द ही सीजीएल भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. इसमें ग्रुप बी व ग्रुप सी के पदों के लिए भर्ती ली जाएगी. जिनमें असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर इंस्पेक्टर, सब- इंस्पेक्टर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर , सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/ अपर डिविजन क्लर्क इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंट,जूनियर स्टेट्सटिकल ऑफिसर और स्टेट्सटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड- II आदि शामिल हैं. एसएससी सीजीएल 2024 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाईट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा उसके बाद से अभ्यर्थी एप्लीकेशन भर सकते हैं. कैंडिडेट को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, इसके बाद उसे एप्लीकेशन फार्म भर कर जरूरी डॉक्योमेंट्स दसवीं की मार्कशीट, बारहवीं की मार्कशीट ग्रेजुएशन मार्कशीट, आधार कार्ड अपलोड करने के बाद उम्मीदवारों को फीस जमा करनी होगी. जो भी कैंडिडेट एप्लीकेशन फार्म भरेंगे वही सीजीएल टायर 1 का परीक्षा दे पाएंगे. टायर 1 की परीक्षा सितम्बर व अक्टूबर में हो सकती है. अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग अलग उम्र सीमा तय किया गया है सामान्य तौर पर इसका आयु सीमा 18 से 22 वर्ष है, वहीं आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट मिल सकती है. टायर 1 की परीक्षा कंप्युटर माध्यम से होना है. इसमें इंग्लिश और लॉजिकल रिजनिंग जनरल इंटेलीजेंस, जनरल अवेयरनेस,के प्रश्न पूछे जाएंगे.