न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- SSC MTS 2024 Exam Dates: एमटीएस की परीक्षा का आयोजन सितंबर से नवंबर के बीच होना है. बता दे कि एसएससी ने एमटीएस की रिक्त पदों की संख्या को बढ़ा कर 6144 कर दी है. 3,439 हवलदार पदों के साथ कुल रिक्त पदों की संख्या 9,583 हो गई है.
बता दें कि जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे इस आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं.
नोटिस के मुताबिक SSC MTS 2024 का एग्जाम 30 सितंबर से 14 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा कंप्युटर बेस्ड होगी. बता दें कि आवेदन में गलती संबंधित विंडो 16 अगस्त को खुलेगी और 17 अगस्त को बंद भी हो जाएगी.
बता दें कि इसमें शामिल होने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा उतीर्ण करना जरुरी है. वहीं उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 के बीच होनी चाहिए वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए उम्र में छूट दी जाएगी. इस भर्ती एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अगस्त 2024 को बंद कर दिया गया था. आयोग ने कटआफ तिथि भी 1 अगस्त के बजाय 3 अगस्त कर दी है. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.