न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार को एक एयर एंबुलेंस लीज पर लेना है. एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल राज्य सरकार मेडिकल इमरजेंसी की जरूरतों के आधार करेगी. इसको लेकर कैबिनेट सचिवालय और विजिलेंस डिपार्टमेंट (सिविल एविएशन डिविजन, झारखंड) द्वारा ई-टेंडर भी जारी किया गया है. इच्छुक एजेंसी इस टेंडर को 12 अप्रैल से 5 मई तक जमा कर सकती है. इसके बाद 7 मई को टेक्निकल बिड खुलेगा. इस टेंडर को भरने में EMD के तौर पर 7 लाख रुपए लगेंगे. वहीं, टेंडर डॉक्यूमेंट फीस के तौर पर 5000 रुपए लगेंगे. इएमडी और टेंडर फीस ऑनलाइन मोड में ही जमा किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप झारखंड टेंडर की वेबसाइट www.jharkhandtenders.gov.in की मदद ले सकते हैं.
स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने की कोशिश
स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिहाज से राज्य सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं. असहाय मरीजों जो गंभीर बीमारियों से जुझ रहे हैं, उन्हें आपात स्थिति में बेहतरीन चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने को एयर एंबुलेंस सेवा मुहैया करायी जा रही है.बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर हाल के समय में 8 दर्जन से अधिक मरीजों को एयरलिफ्ट कराकर झारखंड से दूसरे राज्यों के प्रमुख अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ रांची के 6 दर्जन से अधिक लोगों को मिला है. बता दें कि रांची से दिल्ली के लिए एयर एंबुलेंस सुविधा के लिए 3.3 लाख रुपए, चेन्नई के लिए 3.85 लाख, कोलकाता के लिए 1.10 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा तय कर राखी है.