न्यूज11 भारत
बगोदर/डेस्कः- बगोदर के अटका स्थित +2 उच्च विद्यालय के होनहार छात्र बिंकल कुमार ने JEE Mains परीक्षा में 97 परसेंटाइल हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है. सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद बिंकल ने यह सफलता 12वीं की पढ़ाई के साथ-साथ जी-जान लगाकर मेहनत कर के हासिल की.
बिंकल की सफलता की कहानी सिर्फ एक परीक्षा पास करने की नहीं, बल्कि संघर्ष, समर्पण और परिवार के समर्थन की मिसाल है. उनके पिता बिनोद प्रसाद बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं, जबकि माँ एक गृहिणी हैं. इन हालातों में भी बिंकल ने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे.
बिंकल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े भाई संजीत प्रसाद को दिया, जो वर्तमान में कोल इंडिया लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि भाई के मार्गदर्शन, शिक्षकों की मेहनत और परिवार के आशीर्वाद ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है.
गांव में बिंकल की इस उपलब्धि से उत्साह का माहौल है. शिक्षकों और ग्रामीणों ने भी उनकी मेहनत को सराहा और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. बिंकल की कहानी उन हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित साधनों में भी बड़े सपने देखना और उन्हें पूरा करना चाहते हैं.