Sunday, Sep 8 2024 | Time 08:39 Hrs(IST)
 logo img
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आएंगे रांची, बूथ अभियान की करेंगे समीक्षा
  • बेटे को बेचकर बीवी को करवाया डिस्चार्ज, जानें इस दिल दहलाने वाले मामले के बारे में
  • सुलाझकर भी उलझी हुई है पहाड़ियों में लापता भाइयों की कहानी, जानें पूरा मामला
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
खाना-खजाना


आदिवासी महोत्सव के दौरान आनंद लीजिए, इन पांच पारंपरिक आदिवासी व्यंजनों का, जो हेल्दी के साथ हैं टेस्टी भी

आदिवासी महोत्सव के दौरान आनंद लीजिए, इन पांच पारंपरिक आदिवासी व्यंजनों का, जो हेल्दी के साथ हैं टेस्टी भी
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क: राज्य में आदिवासी महोत्सव की धूम है. आदिवासी गैर आदिवासी सब इस महोत्सव को लेकर बहुत उत्सुक दिखाई पड़ रहें हैं. आदिवासी जनजातीय लोगों की सबसे बड़ी खूबी है कि वो लोग हमारे आपकी तरह अपने बड़े से अपार्टमेंट के छोटे से कमरे में कैद हो कर नहीं रहते. न हीं हमारी तरह प्रकृति से दूर होते हैं और ना हीं उनका खानपान हमारी तरह पौष्टिकता को छोड़ बस जंक फूड तक सीमित रहता है. वो प्रकृति की गोद में ऐसे बच्चे की तरह चिपके हुए है जो कभी बड़ा ही नहीं हुआ. ऐसे में न्यूज 11 भारत आप को बताना चाहता है कुछ बेहतरीन आदिवासी व्यंजनों के बारे में ताकि आप भी ले सकें झारखंड के पारंपरिक स्वाद का आनंद. आमतौर पर झारखंड के आदिवासियों का भोजन काफी प्राकृतिक होता है जिसमें भरपूर मात्रा में पौष्टिकता पाई जाती है. आइए आनंद लेते हैं  इन पांच आदिवासी व्यंजनों का जिसे खा कर आप वाह-वाह करेंगें. 

मीट जैसी स्वादिष्ट,  शाकाहारी रुगड़ा की सब्जी

 

 

अगर आप नए-नए शाकाहारी बने हैं और मीट खाने की तलब अभी भी होती रहती है तो ऐसे में स्वादिष्ट शाकाहारी रुगड़ा की सब्जी आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है.  झारखंड के रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, सिंहभूम, चतरा जिले में बड़े पैमाने पर रुगड़ा पाया जाता है. यह छोटे-छोटे आलू की तरह होता है. एक तरह से ये भी मशरूम की एक प्रजाति है जो जमीन के नीचे पाई जाती है. ये बारिश के मौसम में पाया जाता है. इसे बिलकुल मटन और चिकेन की तरह ही पकाया जाता है. यह काफी पौष्टिक है,इसमें प्रोटीन और फाइबर अधिक मात्रा में होती है. यह दो प्रकार का होता है- चंदना रुगड़ा और सफेद रुगड़ा. तो बस ले आइए आज रुगड़ा और लीजिए आनंद इस शाकाहारी मीट का. 

 

सुबह के नाश्ते में धुस्का का स्वाद लेना न भूलें

 


अगर सुबह आ्प ऑफिस के लिए निकल रहे हैं तो धुस्का एक बेहतरीन नाश्ता हो सकता है. यह पूरा समय आपको भरा-भरा सा फील देगा, साथ हीं यह काफी पौष्टिक है. यह चावल, चना दाल, उड़द दाल, जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, बैकिंग सोडा से तैयार होता है. चावल, चने की दाल और उड़द दाल को दो से तीन घंटे पानी में भिंगोकर रखने के बाद इसे पीसकर बारीक कर लिया जाता है. इसके बाद इसमें जीरा, लाल मिर्च पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर और बेकिंग सोडा को मिला कर तेल में इसे गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई किया जाता है.इस का लुत्फ आप चटनी या सब्जी के साथ उठा सकते हैं. ये हेल्दी और बेहतरीन नाश्ता है. 

 

गुड़ व चावल से बनाइए स्वादिष्ट अरसा रोटी

 


स्वास्थय के नजरिए से गुड़ के बेहतरीन गुण तो सबको पता हीं है. आदिवासी घरों में चावल और गुड़ से अरसा रोटी बनाने का चलन है. चावल को करीब छह घंटे तक पानी में भिंगोने के बाद पीसकर आटे की तरह गूंथ लिया जाता है. इसके बाद गुड़ का पाग बना कर इसमें इसके छोटे छोटे टुकड़ों को छान लिया जाता है.जायका बढ़ाने के लिए इसमें सौंफ, नारियल का बुरादा, किशमिश और तिल आदि भी मिलाया जाता है. इसे ठंडा कर खाया जाता है. 






सेहत के लिए फायदेमंद बांस की सब्जी

 


क्या आप जानते हैं कि बांस की भी सब्जी भी बनती है और इसे बेहद चाव के साथ खाया भी जाता है. आदिवासी घरों में बासं के नर्म अंकुरों से सब्जी बनाई जाती है. इसे छोटे-छोटे पीस में काट कर पानी में डालकर उबाला जाता है.उबाल देने से यह कड़वा नहीं लगता .इसके बाद लहसुन, अदरक और अन्य मसाले डालकर इसे सब्जी की तरह पकाया जाता है.यह काफी पौष्टिक व्यंजन माना जाता है. 

 

पर्व-त्योहार पर खाइए चावल का स्वादिष्ट पीठा

 


आदिवासी समुदाय के लोग पर्व त्योहार के मौके पर चावल का पीठा बनाते हैं. यह झारखंड का स्वादिष्ट व्यंजन माना जाता है. इसे चावल के आटा से तैयार किया जाता है. इसमें चावल के गोले के अंदर दाल और सब्जी भरी जाती है. कई जगह इसमें नारियल, गुड़ और तिल भी भर कर बनाया जाता है. जिसे मीठा पीठा कहा जाता है. ये खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ काफी पौष्टिक होता है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
क्या डायबिटीज में चीनी की जगह शहद और गुड़ फायदेमंद हो सकते हैं?
सितम्बर 04, 2024 | 04 Sep 2024 | 12:13 PM

चीनी का अधिक सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद नुकसानदायक होता है. इसे ध्यान में रखते हुए, लोग अक्सर शहद और गुड़ को चीनी के विकल्प के रूप में देखते हैं.

आप भी हैं कच्चा अंडा खाने के शौकीन तो हो जाएं सावधान, इन बीमारियों का करना पड़ सकता है सामना
सितम्बर 02, 2024 | 02 Sep 2024 | 4:04 PM

बहुत से लोग नास्ते में अंडा खाने के शौकीन होते हैं. जो कि प्रोटिन का एक अच्छा स्रोत भी है. अंडा कई तरह से खाया जाता है जैसे आमलेट बना कर, भुजिया बना कर, सैंडविच, मफिन आदि. वहीं बहुत लोग कच्चा अंडा खाना पसंद करते हैं. कच्चा अंडा शरीर के लिए कितना लाभदायक है आइए जानते हैं.

अगर आप भी है बेली फैट से परेशान तो करे यह 5 काम
अगस्त 31, 2024 | 31 Aug 2024 | 4:13 PM

आज के बिजी होने वाले एवर ट्रेंडिंग और इन्फ़्लुएन्सिक वर्ल्ड में हर व्यक्ति अपने मोटापे के साथ बेली फैट से परेशान है. वही जंक फ़ूड मोटापे पर चार चाँद लगाने का काम करती है.

Type 2 diabetes risk: मीट खाने वालों में डायबिटीज होने का खतरा ज्यादा, ये हैं बचने के उपाए..
अगस्त 30, 2024 | 30 Aug 2024 | 2:59 AM

पैंक्रियाज इंसुलिन का प्रोडक्शन जब बंद हो जाता है तो डायबिटीज का होना प्रारंभ हो जाता है. इंसुलिन ही ब्लड शूगर को कंट्रोल करता है. बढ़ी हुई ब्लड शुगर को हाइपरग्लाइकेमिया के नाम से जाना जाता है.

सेहत का खजाना बीटरूट पूरी और पराठा, बच्चों को दे लंच में स्वाद
अगस्त 29, 2024 | 29 Aug 2024 | 12:57 PM

कई घरों में तो यह भी देखा गया है की माँ अपने बच्चे के खाने-पीने को लेकर पीछे लगी रहती है क्योंकि सब्जियां ना खाने के चक्कर में बच्चे अक्सर आवश्यक विटामिन और मिनरल्स नहीं ले पाते हैं, जिनकी उन्हें खास तौर पर जरूरत होती है और अगर आपके बच्चे भी ऐसे ही खाने को देख कर मुह बनाते है और एक ही तरह के खाने और स्नैक्स से थक चुके हैं,