झारखंडPosted at: अप्रैल 20, 2024 जैक बोर्ड 10वीं में चंदवा के ख्रीस्त राजा विद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम
जिला टॉप 10 में चार विद्यार्थियों ने बनाया स्थान, प्रखंड टॉप 5 में कब्जा बरकरार

लातेहार/डेस्क: झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा शुक्रवार को 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया. इस वर्ष भी जारी 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में ख्रीस्त राजा विद्यालय, चंदवा के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया. विद्यालय के चार विद्यार्थी जिला टॉप 10 में स्थान बनाया, साथ हीं प्रखण्ड टॉप 5 में कब्जा बरकरार रखा है. विद्यालय के आदित्य यादव पिता केशव यादव ने 94.8% अंक लाकर प्रखंड टॉपर होने का गौरव हासिल किया साथ हीं जिला टॉप-10 में पांचवा स्थान हासिल किया.
वहीं नमन कुमार पिता अजय कुमार व शुभम कुमार पिता कमलेश प्रसाद गुप्ता ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड में दूसरा व जिले में 8 वां स्थान हासिल किया है. जबकि अभिषेक कुमार पिता ईश्वरी प्रजापति ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड में तीसरा व जिले में 9 वां स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा सुजल कुमार ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखण्ड टॉप टेन में स्थान बनाया है.
प्रखंड टॉपर आदित्य यादव के पिता चंदवा के पेट्रोल पंप में काम करते है. पुत्र के सफलता से पूरा परिवार प्रफुल्लित है. सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन व परिजनों के आशीर्वाद को दिया है. वहीं विद्यालय के प्राचार्य फादर जोसेफ एक्का, कुलदीप लकड़ा समेत विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.