न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए हर वो हद पार कर देते है, जिससे उनको खुशी मिल सकें. कई बार ऐसा हुआ है कि अपनी इच्छाओं को कुचलते हुए उन लोगों ने बच्चों के हर सपने को पूरा किया हैं. वहीं मिडिल क्लास फॅमिली की भी कुछ यही कहानी हैं. ऐसे में एक मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई दंग रह जाए. एक बच्ची ने अपने मां-बाप से iPhone दिलाने की जिद की. वहीं घर की स्थिति को देखते दोनों उसकी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाए. जिसके बाद लड़की ने एक ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आइये जानते है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला
यह मामला मुंगेर के जमालपुर की है, जहां मोहनपुर खलासी मोहल्ले के रहने वाले शंभू बिंद की बेटी खुशबू कुमारी अपने मां-बाप से आईफोन डिमांड कर रही थी. कई बार समझाने और बताने के बाद भी खुशबू अपने मां-बाप की परेशानी नहीं समझ रही थी.इस दौरान सोमवार को दोपहर में खुशबू ने अपनी मां से फोन दिलाने की जिद की. जब मां ने इंकार किया तो उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया और ब्लेड से अपने बाएं हाथों को काटना शुरू कर दिया.उसने अपने हाथों पर एक-दो नहीं बल्कि सौ से ज्यादा बार ब्लेड से काट दिया. जिसके बाद उसकी मां ने जब अपनी बेटी के हाथों को देखा तो उसे जमालपुर के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने इलाज के लिए युवती को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.वहीं युवती का इलाज चल रहा हैं.
मुझे आईफोन चाहिए था-खुशबू
खुशबू ने बताया कि तीन महीने से वह आईफोन मांग रही थी लेकिन मां-बाप ने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है और इंकार कर दिया. खुशबू ने बताया,'छह महीने पूर्व बरियारपुर थाना इलाके के बस्ती गांव के रहने वाले सत्यम से मैंने भाग कर शादी कर ली थी. सत्यम अभी पढ़ाई करता है और मुझे फोन नहीं दिला सकता था. इसलिए उससे बात करने में दिक्कत होती थी. हम ऐपल कंपनी का डेढ़ लाख का फोन मांग रहे थे. तीन महीने से लगातार मांगने के बाद फोन नहीं मिला तो आज हाथ काट लिए.अब आगे से ऐसा कभी नहीं करूंगी.'
मजदूरी में कहां से लाएंगे आईफोन
खुशबू की मां सुशीला देवी कहा,'हम गरीब आदमी हैं इतना महंगा मोबाइल कहां से दिलवा पाएंगे. मेरे पति मजदूरी करते हैं. किसी दिन काम मिलता है तो किसी दिन नहीं भी मिलता हैं. उनके मजदूरी में मिले पैसे से ही मेरा घर का भरण पोषण होता हैं. ऐसे में जब मेरे पास कुछ है ही नहीं तो डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल कहां से दिलवा देंगे. बेटी बार-बार जिद कर रही थी मोबाइल दिलाने का और जब नहीं दिलवाए तो आज हाथ काट ली'. महिला वार्ड में भर्ती खुशबू का इलाज जारी हैं. डॉक्टरों का कहना है कि जख्म गहरे नहीं है लेकिन हाथों को पूरी तरह ब्लेड से काट लिया. हम लोग इसका उपचार कर रहे है ताकि बाद में ये जख्म नासूर ना बन जाएं.