Friday, Mar 28 2025 | Time 17:15 Hrs(IST)
Breaking News

तपोवन मंदिर पहुंची जिला प्रशासन और पुलिस की टीम, रामनवमी को लेकर किया निरीक्षण

देश-विदेश


iPhone की ऐसी जिद! नहीं दिला सके मां-बाप तो ब्लेड से काटे अपने हाथ

iPhone की ऐसी जिद! नहीं दिला सके मां-बाप तो ब्लेड से काटे अपने हाथ

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: मां-बाप अपने बच्चों की खुशी के लिए हर वो हद पार कर देते है, जिससे उनको खुशी मिल सकें. कई बार ऐसा हुआ है कि अपनी इच्छाओं को कुचलते  हुए उन लोगों ने बच्चों के हर सपने को पूरा किया हैं. वहीं मिडिल क्लास फॅमिली की भी कुछ यही कहानी हैं. ऐसे में एक मामला सामने आया है, जिसे सुन हर कोई दंग रह जाए. एक बच्ची ने अपने मां-बाप से iPhone दिलाने की जिद की. वहीं घर की स्थिति को देखते दोनों उसकी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पाए. जिसके बाद लड़की ने एक ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. आइये जानते है पूरा मामला.

 

क्या है पूरा मामला

यह मामला मुंगेर के जमालपुर की है, जहां मोहनपुर खलासी मोहल्ले के रहने वाले शंभू बिंद की बेटी खुशबू कुमारी अपने मां-बाप से आईफोन डिमांड कर रही थी. कई बार समझाने और बताने के बाद भी खुशबू अपने मां-बाप की परेशानी नहीं समझ रही थी.इस दौरान सोमवार को दोपहर में खुशबू ने अपनी मां से फोन दिलाने की जिद की. जब मां ने इंकार किया तो उसने खुद को कमरे में बंद कर दिया और ब्लेड से अपने बाएं हाथों को काटना शुरू कर दिया.उसने अपने हाथों पर एक-दो नहीं बल्कि सौ से ज्यादा बार ब्लेड से काट दिया. जिसके बाद उसकी मां ने जब अपनी बेटी के हाथों को देखा तो उसे जमालपुर के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने इलाज के लिए युवती को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.वहीं युवती का इलाज चल रहा हैं. 

 

मुझे आईफोन चाहिए था-खुशबू

खुशबू ने बताया कि तीन महीने से वह आईफोन मांग रही थी लेकिन मां-बाप ने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं है और इंकार कर दिया. खुशबू ने बताया,'छह महीने पूर्व बरियारपुर थाना इलाके के बस्ती गांव के रहने वाले सत्यम से मैंने भाग कर शादी कर ली थी. सत्यम अभी पढ़ाई करता है और मुझे फोन नहीं दिला सकता था. इसलिए उससे बात करने में दिक्कत होती थी. हम ऐपल कंपनी का डेढ़ लाख का फोन मांग रहे थे. तीन महीने से लगातार मांगने के बाद फोन नहीं मिला तो आज हाथ काट लिए.अब आगे से ऐसा कभी नहीं करूंगी.'

 


 

मजदूरी में कहां से लाएंगे आईफोन

खुशबू की मां सुशीला देवी कहा,'हम गरीब आदमी हैं इतना महंगा मोबाइल कहां से दिलवा पाएंगे. मेरे पति मजदूरी करते हैं. किसी दिन काम मिलता है तो किसी दिन नहीं भी मिलता हैं. उनके मजदूरी में मिले पैसे से ही मेरा घर का भरण पोषण होता हैं. ऐसे में जब मेरे पास कुछ है ही नहीं तो डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल कहां से दिलवा देंगे. बेटी बार-बार जिद कर रही थी मोबाइल दिलाने का और जब नहीं दिलवाए तो आज हाथ काट ली'. महिला वार्ड में भर्ती खुशबू का इलाज जारी हैं. डॉक्टरों का कहना है कि जख्म गहरे नहीं है लेकिन हाथों को पूरी तरह ब्लेड से काट लिया. हम लोग इसका उपचार कर रहे है ताकि बाद में ये जख्म नासूर ना बन जाएं.

 


 

अधिक खबरें
फर्जी प्रेग्नेंट बनकर महिला ने बचाई 50 से 80 डॉलर, बढ़ती एक्स्ट्रा लगेज चार्ज से थी परेशान
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 3:59 PM

प्रेग्नेंसी के टाइम फ्लाईट में यात्रा करना कोई आम बात नहीं होता, लेकिन अगर आप नकली बेबी बंप बनाकर फ्लाईट में चढ़ते हैं तो वाकई ये हास्यादपद लगता है. ऐसी हरकत एक महिला ने सिर्फ इसलिए किया कि वह लगेज की एकस्ट्रा चार्ज बचा सके.

म्यांमार और थाईलैंड में कांपी धरती, 7.7 तीव्रता से महसूस हुए भूंकप के झटके, मची भारी तबाही
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 2:20 AM

आज शुक्रवार को म्यांमार में आए भूंकप के जबरदस्त झटकों ने न सिर्फ म्यांमार बल्कि थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक तक को हिलाकर रख दिया. रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता के इस भूंकप ने भारी तबाही मचाई हैं. म्यांमार के Sagaing क्षेत्र में इसका केंद्र था और इसके बाद आई विनाशकारी लहरों ने कई इमारतों को जमींदोज कर दिया. साथ ही 43 लोग लापता होने की खबर सामने आई हैं.

बेटी ने की लव मैरिज तो पिता ने बनवा दिया Death Certificate, अब खुद को जिंदा साबित करने को भटक रही गली-गली
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 1:49 PM

हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनके बच्चे शादी के बाद खुश रहे और सूखी रहें. लेकिन बात जब लड़का-लड़की को चुनने की आती है तो उनकी सोच बच्चों से कई ज्यादा अलग होती हैं. मां-बाप हमेशा चाहते है कि उनके बच्चे उनकी पसंद से शादी करें पर अगर ऐसा न हो तो कई बार पेरेंट्स अपनी बच्चों को अपना दुश्मन समझ बैठते है और वो नफरत इस कदर होती है कि उन्हें सही-गलत में फर्क समझ नहीं आता हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी के लव मैरिज करने पर उसे मृत घोषित कर दिया.

आंगनबाड़ी केंद्र बना कुश्ती का अखाड़ा! महिला टीचर और सहायिका के बीच झोटा-झोंटी, खूब चले लात-घूंसे, देखें Viral Video
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 1:43 PM

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के छाता तहसील में स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब आंगनबाड़ी शिक्षिका और सहायिका के बीच जमकर लात-घूंसे चले और यह सब स्कूल के बच्चों के सामने हुआ. पूरा मामला बुधवार का है, जब गुस्से में शिक्षिका और सहायिका के बीच किसी मामूली बात को लेकर तगड़ी मारपीट हो गई और वह दृश्य किसी बॉलीवुड फिल्म के मुकाबले कम नहीं था.

Alvida Jumma 2025:अलविदा जुमे की नमाज आज, जानें रमजान का आखिरी जुमा क्यों है खास..
मार्च 28, 2025 | 28 Mar 2025 | 1:30 PM

रमजान के अलविदा जुमे की नमाज आज अकीदत के साथ अदा की जा रही हैं. जुमे के साथ ही आज अलविदा जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों में एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही हैं. आज के दिन मस्जिदों में सभी लोग नए वस्त्र पहनकर नमाज अदा करने के लिए जाते हैं