न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- प्रेग्नेंसी के टाइम फ्लाईट में यात्रा करना कोई आम बात नहीं होता, लेकिन अगर आप नकली बेबी बंप बनाकर फ्लाईट में चढ़ते हैं तो वाकई ये हास्यादपद लगता है. ऐसी हरकत एक महिला ने सिर्फ इसलिए किया कि वह लगेज की एकस्ट्रा चार्ज बचा सके.
गुगल से सर्च कर देखा प्रॉसेस
ग्रेस हेल नाम की एक महिला ने इंग्लैड के एक रयानएयर नाम की उड़ान पर अतिरिक्त सामान के पैसे बचाने के लिए अपने जैकेट को ओवरकोट से नीचे छिपा कर गर्भावस्था के रुप में बंप फ्लांट करने का नाटक किया. इसके लेकर 20 वर्षीय हेल ने सोशल मीडिया में बड़ी मजेदार बात लिख कर पोस्ट की है उसने बतायाकि वे गूगल में सर्च कर के 26 सप्ताह की प्रेग्नेंट महिला कैसी हो सकती है ये देखा उसके बाद ही उसे ये हरकत अपनाई.
फर्जी प्रग्नेंट बनने के बाद महिला ने जब इस स्टंट तो सोशल मीडिया में जारी कियातो इसको लगभग 1.2 मिलियन लोगों ने देखा. बता दं कि उसने 26 सप्ताह की प्रेग्नेंसी का टिप्स इसलिए अपनाया क्योंकि 28 सप्ताह में डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ जाती है.
बचाई 50 से 80 डॉलर
महिला ने बताया कि दिनोंदिन एयरलाईनों की बढती लगेज की कीमत से वे काफी परेशान थी, इसलिए हेल को ऐसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा. साउथ एयरलाइंस जो कभी मुफ्त लगेज सुविधा के लिए विख्यात थी, अब तो वो बी ये सुविधा समाप्त कर दी है. ग्राहकों को 28 मई से लगेज के लिए भुगतान करने होंगे. हेल ने बताया कि वो अगर ये टिप्स न अपनाती को तो उसे 50 से 80 डॉलर तक अतिरिक्त पैसे देने पड़ जाते.