न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर मां-बाप की इच्छा होती है कि उनके बच्चे शादी के बाद खुश रहे और सूखी रहें. लेकिन बात जब लड़का-लड़की को चुनने की आती है तो उनकी सोच बच्चों से कई ज्यादा अलग होती हैं. मां-बाप हमेशा चाहते है कि उनके बच्चे उनकी पसंद से शादी करें पर अगर ऐसा न हो तो कई बार पेरेंट्स अपनी बच्चों को अपना दुश्मन समझ बैठते है और वो नफरत इस कदर होती है कि उन्हें सही-गलत में फर्क समझ नहीं आता हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी के लव मैरिज करने पर उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या पूरा मामला?
यह मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर नगर परिषद् से जुड़ा है, जहां संजना कुमारी नाम की एक लड़की ने घर से भागकर लव मैरिज कर लिया. संजना ने दिल्ली में 28 अक्तूबर, 2024 को आनंद कुमार से शादी की लेकिन इस फैसले के बाद उसकी जिंदगी ने एक अजीब मोड़ ले लिया. संजना ने बताया कि, उसके पिता ने उसी दिन उसे मृत घोषित करवा दिया और नगर परिषद से उसकी मृत्यु का प्रमाण पत्र यानी डेथ सर्टिफिकेट भी बनवा दिया. संजना के कहा "मेरी शादी के बाद अचानक मेरा बैंक अकाउंट बंद कर दिया गया तो मैनें इसकी जांच की. पता चला कि, हवेली खड़गपुर नगर परिषद से मेरे मृत होने का प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया था. जब मैंने इस बारे में जानकारी ली तो मुझे नगर परिषद कार्यालय में अपनी मृत्यु को फोटो भी दिखाया गया."
संजना ने यह भी कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और न तो किसी बीमारी से पीड़ित है और न ही उनका निधन हुआ हैं. उन्होंने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई और मांग की है कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र रद्द किया जाए ताकि वह फिर से जिंदा साबित हो सके और कागजों में उनकी पहचान फिर से सही हो सकें. संजना के पति आनंद कुमार ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा, "मैंने संजना से 2024 में शादी की थी, लेकिन अब उसका डेथ सर्टिफिकेट बना दिया गया हैं. यह सब अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुआ हैं. जो लोग इसमें शामिल है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.