न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 20वीं सदी के सबसे महान संतों में नीम करोली बाबा का नाम गिना जाता है. कई भक्त नीम करोली बाबा को लोग हनुमान जी का अवतार मानते थे. नीम करोली बाबा ने कई तरह के उपदेश दिए हैं. उनका कहना था कि जो लोग बाहरी दिखावे में पैसा लो बर्बाद करते हैं, वो कभी धनवान नहीं बन पाते हैं. हमेशा धन के संचय से दूर होना फिजूलखर्च कि निशानी है. इस वजह से बुरे वक्त में उन्हें दूसरे के सामने हाथ फैलाना पड़ता रहता है.
कमाई का एक हिस्सा समाज सेवा या दान धर्म के कार्यों में लगानी चाहिए
बाबा का कहना था कि कमजोर, बुजुर्ग या महिलाओं पर कभी अत्याचार नहीं करना चाहिए. साथ ही क्रोध, हिंसा या अपमान करने वालों पर देवी की कभी कृपा नहीं होती है. नीम करोली बाबा कहते थे कि इंसान की अपनी कमाई का एक हिस्सा समाज सेवा या दान धर्म के कार्यों में लगानी चाहिए. आय से केवल भौतिक सुखों का आनंद लेना और दूसरों की मदद नहीं करना, ऐसा करने वाले कभी धनवान नहीं बन पाते हैं.