न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के जमाने में लगभग हर कोई अपने कमाए हुए पैसों को बढ़ाने के लिए कई सारे तरीके अपनाते है. इसके लिए वह कई सारे जगहों पर निवेश करते है, जो उन्हें उनके जमा किए हुए पैसों पर इंटरेस्ट देते है. लेकिन कई लोगों को इस बारे में मालूम नहीं होता है कि वह अपने पैसे किस जगह निवेश करें. उन्हें पाने पैसों को सुरक्षित रखते हुए लाभ चाहिए होता है. इस खबर में हम आपको एक ऐसे सुरक्षित निवेश के बारे में बताने जा रहे है, जहां आप अपने पैसे सुरक्षित तरीके से निवेश कर सकते है और इसपर आपको अच्छा इंटरेस्ट भी मिलेगा.
क्या है योजना?
आप अपने पैसे पोस्ट ऑफिस के RD स्कीम में अपने पैसे जमा कर सकते है. यह एक ऐसी योजना है जहां आप थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर के अच्छा रेतुर्न ले सकते है. अगर आप अपनी छोटी-छोटी बचत को धीरे धीरे बढ़ाना चाहते है, तो योजना आपके लिए है.आइए आपको इस सचेम के बारे में समझाते है. RD का मतलब होता है Recurring Deposit, इसमें आपको हर महीने पैसे जमा करने होंगे. इस स्कीम के तहत आपको एक तय की हुई राशि हर महीने जमा करनी होगी. इस स्कीम में आपके सारे पैसे सुरक्षित रहते है, क्योंकि इसे पोस्ट ऑफिस संभालता है. इसमें आपको जो पैसे ब्याज के साथ मिलते है. उसे परिपक्वता राशि कहते है. आइए आपको एक एग्जांपल के मदद से इसे समझाते है. अगर आप इस स्कीम 5 साल तक यानी 60 महीने तक 20000 रुपए जमा करते है यानी 12 लाख रुपए तो आपको 14,27,315 रुपए मिलेंगे. इसमें आपको 2,27,315 रुपए इंटरेस्ट के रूप में मिलेंगे. आपको गारा 5 साल के पहले पैसे वापस चाहिए तो आप अपना अकाउंट बंद कर सटे है. लेकिन ऐसा करने से आपके इंटरेस्ट रेट में असर पड़ेगा. अप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या ऑनलाइन RD अकाउंट खोलकर इस सचेम में पैसे जमा कर सकते है.