न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के पॉश इलाके गाचीबोवली में उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक चार मंजिला इमारत अचानक हिलने लगी और खतरनाक तरीके से झुक गई. यह घटना गाचीबोवली के सिद्दिकी नगर इलाके में हुई, जो हाई-प्रोफाइल रेजिडेंशियल और कमर्शियल इमारतों के लिए जाना जाता हैं.
झुकी हुई इमारत का वीडियो हुआ वायरल
घटना के दौरान इमारत में मौजूद लोग आनन-फानन में बाहर निकल गए. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अधिकारियों को दी. वहीं कुछ लोगों ने झुकी हुई इमारत की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. सूचना मिलते ही जीएचएमसी (ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन) और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने इमारत में रहने वाले सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके बाद इलाके को खाली कराकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.
बिल्डिंग को किया जाएगा ध्वस्त
जांच में पाया गया कि इमारत का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया था और पास की एक अन्य इमारत के अवैध निर्माण कार्य ने इसकी नींव को कमजोर कर दिया था. अधिकारियों ने फैसला किया कि इस इमारत को तुरंत गिराया जाएगा ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके. स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच के बाद पड़ोसी इमारत के मालिक के खिलाफ अवैध निर्माण का मामला दर्ज किया हैं. माधापुर पुलिस स्टेशन ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.