झारखंडPosted at: जुलाई 11, 2024 गोदाम में सड़ गया चीनी व दाल, जमीन में गाड़ दिए गए कई ट्रक अनाज, मंत्री बन्ना गुप्ता ने JFSC के अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार
JFSC गोदाम में मिली भारी अनियमितता, गोदाम नंबर 3 सील

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता कडरू स्थित JFSC गोदाम पहुंचे और निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम में अनियमितता देख कर मंत्री बन्ना गुप्ता JFSC के अधिकारियों पर जमकर बरसे. पिछले 5 घंटे से अनाज के बोरों की गिनती करा रहे हैं. जांच के दौरान अबतक दाल 58 बोरे कम पाए गए हैं. वहीं एक गोदाम से 1219 किलो चावल भी कम मिला है. चीनी और नमक की भी जांच की जा रही है. मंत्री बन्ना गुप्ता के एक्शन में आने से JFSC गोदाम में हड़कंप मच गया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि गरीबों के निवाले के एक-एक दाने का हिसाब लेकर जाऊंगा.
जमीन में गाड़ दिए गए कई ट्रक अनाज
जांच के दौरान पाया गया कि JFSC का वजन मशीन(तराजू) मापतौल से रजिस्टर्ड नहीं है. गोदाम में रखे वर्ष 2022-23 का चीनी रखे रखें सड़ गया है. वहीं जानकारी मिली की गोदाम इंचार्ज रजिस्टर को अपने घर में रखते हैं. इसके बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने गोदाम नंबर 3 को सील करवा दिया है. जांच के दौरान हैरान करने वाली बात भी सामने आई है. कई ट्रक अनाज को जमीन के नीचे गाड़ दिया गया है. मंत्री के निर्देश पर जेसीबी से गड्ढा कोड़ा जा रहा है. दफन कीये गए आनाज JFSC के कारनामों की राज़ को खोल रहा है.