Sunday, Sep 8 2024 | Time 07:07 Hrs(IST)
 logo img
  • Jharkhand Monsoon Update: कमज़ोर रहा इस बार का मानसून, जानें कहां हो सकती है बारिश
  • बगोदर में 29वां गणपति पूजनोत्सव शुरू: भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
खेल


SRH vs MI : हार्दिक की धीमी पारी मुंबई को पड़ी भारी, हैदराबाद ने सबसे बड़ा स्कोर बनाकर की जीत हासिल

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हराया
SRH vs  MI : हार्दिक की धीमी पारी  मुंबई को पड़ी भारी, हैदराबाद ने सबसे बड़ा स्कोर बनाकर की जीत हासिल
न्यूज़11भारत 

रांची/डेस्क: IPL  2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) पर 31 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ टूर्नामेंट में हैदराबाद ने पहली जीत दर्ज की, वहीं इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने. पैट कमिंस के कप्तानी वाली हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया.  हैदराबाद  ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 277 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. मुंबई इंडियंस लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रन ही बना सकी. इस जीत के बाद, हैदराबाद टेबल पॉइंट में 3 स्थान पर पहुंच गई, जबकि मुंबई लगातार हार के बाद 9 स्थान पर आ गई. 

 

सनराइजर्स हैदराबाद ने जड़ दिया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

SRH के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार पारी खेली और मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. अग्रवाल 11 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर उतरे अभिषेक शर्मा ने हेड के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. हेड की पारी सबसे शानदार थी. ट्रैविस हेड 24 गेंदों पर 62 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपने पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने केवल 18 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया. अभिषेक शर्मा ने भी मैच में महत्वपूर्ण योगदान दिया, उन्होंने 19 गेंदों पर 273.91 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए. उन्होंने3 चौके और 7 छक्के लगाए. 

 

हैदराबाद के बल्लेबाज मुंबई की गेंदबाजी पर हावी रहे. हेनरिक क्लासेन और एडिन मार्कराम ने 116 रनों की नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को 277 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचाया. मार्कराम ने 28 गेंदों पर 42 रन बनाए, जबकि क्लासेन ने 34 गेंदों पर 235.29 के स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए, जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल थे. इस मजबूत प्रदर्शन के बावजूद, मुंबई के गेंदबाज विकेट लेने में सफल रहे, हार्दिक पंड्या, गेराल्ड कोएत्ज़ी और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिया.

 

रोहित-ईशान ने टीम को दिलाई अच्छी शुरुआत

हैदराबाद के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी हुई. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की. हालांकि, चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर शाहबाज़ अहमद ने किशन को आउट कर दिया, जिससे किशन की 13 गेंदों पर 34 रन की तेज़ पारी के बावजूद मुंबई की गति रुक गई. इसके बाद 5 ओवर में रोहित शर्मा 26 रन का योगदान देकर आउट हो गए. 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नमन ओझा ने शानदार पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 84 रनों की अच्छी साझेदारी की. हालांकि जयदेव उनादकट ने 11वें ओवर में नमन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया, जो सिर्फ 30 रन ही बना सके.

 

तिलक वर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 188.23 के स्ट्राइक रेट से दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और 20 गेंदों पर 120 के स्ट्राइक रेट से केवल 24 रन बना सके. इस बीच, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड नाबाद रहे. गेंदबाजी में कप्तान कमिंस और जयदेव उनादकट ने हैदराबाद के लिए दो-दो विकेट लिए, जबकि शाहबाज अहमद ने 1 विकेट लिया.

 
अधिक खबरें
बरही की दो बिटिया क्रिकेट खिलाड़ी वर्षा और अर्चना महिला टी-20 टीम में शामिल
सितम्बर 06, 2024 | 06 Sep 2024 | 9:38 AM

बरही की बिटिया महिला क्रिकेट खिलाड़ी वर्षा कुमारी व अर्चना कुमारी का चयन आगामी महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया गया हैं. यह प्रतियोगिता रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित की, जिसके साथ ही नए सीजन की शुरुआत होगी.

बाबूलाल मरांडी पहुंचे ओरमांझी के जिराबेरा गांव, सिपाही दौड़ में मृतक अभ्यर्थि के परिजनों से की मुलाकात
सितम्बर 03, 2024 | 03 Sep 2024 | 10:18 AM

भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा द्वारा उत्पाद सिपाही बहाली में मृतक अभ्यर्थियों के परिजनों के लिए सम्मान राशि और मुआवजे की घोषणा के बाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज 11 बजे ओरमांझी प्रखंड के जीराबर गांव का दौरा करेंगे.

भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता तीसरा स्वर्ण पदक, सुमित अंतिल ने भाला फेंक में मारी बाजी
सितम्बर 03, 2024 | 03 Sep 2024 | 10:00 AM

पेरिस पैरालंपिक 2024 के 5वें दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के लिए इस दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि सुमित अंतिल के स्वर्ण पदक के रूप में आई.

भारत को निषाद कुमार ने दिलाया 7वां मेडल, हाई जंप में जीता लगातार दूसरा पैरालंपिक सिल्वर
सितम्बर 02, 2024 | 02 Sep 2024 | 9:35 AM

भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 में खुशखबरी का सिलसिला जारी है. खेल के चौथे दिन, भारतीय एथलीट निषाद कुमार ने हाई जंप(T47) में सिल्वर मेडल जीतकर देश को गर्वित किया. निषाद ने 2.04 मीटर की छलांग लगाते हुए यह मेडल हासिल किया, जिससे भारत की मेडल तालिका में अब सात मेडल हो गए हैं.

Paris Paralympics: भारत का डबल धमाल, अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, मोना अग्रवाल को मिला ब्रॉन्ज
अगस्त 30, 2024 | 30 Aug 2024 | 5:25 AM

मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन अवनि लेखरा ने अपना सिलसिला बरकरार रखते हुए शुक्रवार को पेरिस पैरालिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. इसी इवेंट में शूटर मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता. भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दो पदक जीतकर पेरिस पैरालिंपिक की शानदार शुरुआत की. फाइनल की शुरुआत से ही दोनों भारतीय शीर्ष तीन स्थानों पर थीं और स्वर्ण पर नजर गड़ाए हुए थीं.