न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर को निर्वाचित सरकार व उमर अब्दुल्ला के रूप में मुख्यमंत्री मिल गया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्ला के अलावा पांच अन्य मंत्रियों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई. वहीं, नौशेरा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक सुरिंदर सिंह चौधरी को उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. बता दें कि उमर सरकार में छंब सीट से निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा को भी मंत्री बनाया गया है.
सुरिंदर चौधरी को मिला बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे को हराने का इनाम
जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े चेहरे रविंदर रैना को हराने के इनाम में सुरिंदर सिंह चौधरी को डिप्टी सीएम की कुर्सी के रूप में मिला है. बीते विधानसभा चुनाव में सुरिंदर सिंह चौधरी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना को 7819 वोटों से हराया था. सुरिंदर चौधरी ने अपनी राजनीतिक जीवन कि शुरुआत महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) से की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने फरुख अब्दुल्ला के अगुवाई वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस का दामन थाम लिया था.
ये भी बने मंत्री
सुरिंदर सिंह चौधरी, सतीश शर्मा, सकीना येट्टू, जावेद डार और जावेद राणा को उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में जगह मिली है.
सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फेंस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. हालांकि, चुनाव के परिणाम के आने के बाद कांग्रेस ने सरकार में शामिल न होने का फैसला लिया है. कांग्रेस ने उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल होने के बजाय सरकार को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं, आम आदमी पार्टी, सीपीएम और निर्दलीय विधायकों ने भी अरकार को समर्थन देने की घोषणा की है.