झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 24, 2024 कुलपति तपन कु शांडिल्य की अध्यक्षता में DSPMU में सिंडिकेट की बैठक शुरु
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्कः- कुलपति तपन कु शांडिल्य की अध्यक्षता में DSPMU में सिंडिकेट की बैठक शुरु हो चुकी है. बता दें कि बैठक में कुलसचिव नमिता सिंह भी शामिल हुई हैं. बैठक में NEP के रिवाईज सिलेबस को मंज़ूरी दी गई है. बताया गया है कि जनवरी में विवि में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा.