न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में होने वाले दो दिवसीय एयर शो को लेकर रांची जिला प्रशासन और एयरफोर्स के पायलट सहित जवानों ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है रांची डीसी ने इस मौके पर जिला से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है तो वहीं खाने पीने के समान भी लाने को कहा लगाया है इस मौके पर रांची एसएसपी सह DIG चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है को सुरक्षा की तमाम तैयारी पूरी हो गई है. ट्रैफिक और पार्किंग को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है.
वहीं, एयर शो को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री, डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक,रांची चंदन कुमार सिन्हा एवं एयरफोर्स की टीम द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रांची डीसी एसएसपी ग्रामीण एसपी,sdm सहित एयरफोर्स के जवान पदाधिकारी शामिल थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसी रांची ने शो देखने आने वाले लोगों के लिए कई दिशा निर्देश दिए. और कहा कि एयरशो को लेकर रांची जिला प्रशासन की तैयारी पूरी कर ली हैं. रांची जिला प्रशासन के तरफ से पीने की पानी की पूरी व्यवस्था है. इस दौरान लोग खाने पीने की समान लेकर नहीं पहुंचे. इस एयरशो का मकसद युवाओं ने एयर फोर्स को लेकर जागरूक करना है.