मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट के पास हुई हत्या के मामले में टाटा स्टील कंपनी का आधिकारिक बयान आ गया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे टाटा स्टील गम्हरिया के फ्लाई ऐश डंपिंग यार्ड में कुछ अपुष्ट घटना की सूचना कंपनी के सुरक्षा विभाग को मिली थी. इसके बाद कंपनी के सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. सुरक्षा कर्मियों ने देखा कि वहां एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मृत व्यक्ति की पहचान एचडी लॉजिस्टिक के कर्मचारी अभय सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि उनके सुरक्षा कर्मियों की घटनास्थल पर ना तो किसी से हाथापाई हुई और ना ही उनके सुरक्षाकर्मियों ने किसी पर गोली चलाई है. वेंडर के कर्मचारी की मृत्यु पर कंपनी प्रबंधन की तरफ से मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की गई है.