न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा हैं. इस बार का टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेज़बानी में होगा और इसका आगाज 19 फरवरी से कराची में होगा जबकि फाइनल 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी नई जर्सी से सभी का ध्यान खींच लिया हैं.
भारतीय टीम की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम
भारतीय टीम की इस नई जर्सी पर पाकिस्तान का नाम भी प्रिंट किया गया है, जो इस चैम्पियंस ट्रॉफी के होस्ट देश को सम्मानित करता हैं. इसका खुलासा होते ही सोशल मीडिया पर इस पर चर्चा शुरू हो गई हैं. भारतीय टीम के पहले मैच से पहले ही यह जर्सी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई हैं.
भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ग्रुप ए में है जबकि ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं. भारत को अपने ग्रुप के सभी मैच दुबई में खेलने है और पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होगा. 23 फरवरी को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से दुबई में होगा, जो हमेशा की तरह एक हाई-वोल्टेज मैच होगा.
मैच का पूरा शेड्यूल
चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेलेंगी और 15 मुकाबले खेले जाएंगे. पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी के वेन्यू पर अधिकांश मैच होंगे जबकि दुबई भी एक महत्वपूर्ण वेन्यू रहेगा. भारतीय टीम अगर फाइनल तक पहुंचती है तो वह दुबई में खेलेगी अन्यथा फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा.
19 फरवरी: पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश Vs भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान Vs साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान Vs भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश Vs न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान Vs इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान Vs बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान Vs ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: साउथ अफ्रीका Vs इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड Vs भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में होगा मैच)
10 मैच: रिजर्व डे
बता दे कि, इस बार ICC ने भारतीय खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया हैं. रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या को ICC T20 टीम ऑफ द ईयर की कैप मिली है जबकि रविंद्र जडेजा को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की कैप मिली हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह को T20 प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला हैं.