न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चोरी करके भागते हुए व्यक्ति को अक्सर देखा है लेकिन किसी के बाल काटकर भागते हुए अपराधी के बारे में पहली बार सुना हैं. इन दिनों रेलवे स्टेशन पर सरकटे का नहीं बल्कि बालकटे का आतंक काफी छाया हुआ है, जो महिलाओं को अपना शिकार बनाता हैं. यह अपराध महज इसलिए वह करता है क्योंकि उसे सामने वाली महिला के बाल पसंद नहीं आते हैं.
चोटी कटवा के बारे में हर किसी ने सुना होगा. जो महिलाओं के बाल काटकर भाग जाता था पर तब वह मामला शांत हो गया था. अब अचानक से यह मामला एक बार फिर शुर्खियों में आया हैं. आइए जानते है इस अजीबोगरीब कहानी के बारे में.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महाराष्ट्र के मुंबई रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने एक महिला के बाल काट दिए और फिर वहां से गायब हो गया. यह घटना दादर रेलवे स्टेशन की है, जहां महिला अपने काम के सिलसिले में यात्रा कर रही थी. इसी दौरान वह इस घटना की शिकार हो गई. पुलिस ने 35 साल के आरोपी दिनेश गायकवाड़ को बुधवार को मुंबई सेंट्रल स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया हैं. दिनेश गायकवाड़ एक निजी कंपनी में काम करता है और उसे महिला के लंबे बाल पसंद नहीं थे, जिसके वजह से गुस्से में उसने उसके बाल काट दिए.
अपराधी का बयान सुन सभी रह गए दंग
गायकवाड़ का बयान सुनकर लोग हैरान रह गए. उसने कहा कि उसे महिलाओं के लंबे बालों से नफरत थी और इस वजह से उसने महिला को टारगेट किया. घटना के बाद महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू की. महिला ने आरोपी का पीछा भी किया लेकिन यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर वह मौके से फरार हो गया, हालांकि दूसरे दिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. अधिकारी के मुताबिक, गायकवाड़ को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं.
चोटी कटवा का सिलसिला है पहले से जारी
इस मामले में एक बात और ध्यान देने वाली हैं. कुछ समय पहले उत्तराखंड के रामनगर और जम्मू में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई थी, जहां अज्ञात शख्स महिलाओं के बाल काटकर भाग जाता था. उस समय महिलाओं ने डर का माहौल था और सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो भी तेजी से वायरल हो गए थे. कुछ समय पहले इन घटनाओं को चोटी कटवा के नाम से जाने लगा था, जिससे लोग एक अजीब तरह के आतंक का शिकार हो रहे थे.