Friday, Dec 27 2024 | Time 05:07 Hrs(IST)
झारखंड


बुलेट पर भारी पड़ रहा है लोकतंत्र का बैलेट, जमीन से आसमान तक है पुलिस की निगहबानी

बुलेट पर भारी पड़ रहा है लोकतंत्र का बैलेट, जमीन से आसमान तक है पुलिस की निगहबानी
अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण चल रहा हैं. मतदान के दौरान जमीन से आसमान तक पुलिस पैनी नजर रख रही हैं. विधानसभा चुनाव में सिमडेगा जिला में कभी उग्रवादियों के गढ़ रही इलाकों में लोकतंत्र की बहार दिख रही हैं. लोगों ने बेखौफ होकर लोकतंत्र पर अपनी रजामंदी जताई और जमकर मतदान किए. कभी गोलियों की तड़तड़ाहट और बमों के धमाकों की गूंज से थर्राने वाले इलाकों के लोगों ने निडर भाव से बैलेट के रास्ते अपना कदम बढ़ाते हुए सिमडेगा क विकास चुना और सरकार बनाने के लिए खुलकर मतदान किए. मतदान के दौरान भयमुक्त वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और जमीन से आसमान तक पुलिस की निगहबानी रही. जमीन पर तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा और आसमान से ड्रोन के जरिए क्षेत्र पर नजर रखी जा रही हैं.

 

सिमडेगा के जंगलों पहाड़ों से भरे दुरूह रास्तों वाले मतदान केंद्रों पर पुलिस की सुरक्षा चाक चौबंद नजर आई. मतदान केंद्रों पर जिला बल सहित सीआईएसएफ के सुरक्षा तो मतदान केन्द्र के बाहर जैप और बीएसएफ की पैनी निगाहें. दुरूह जंगली रास्तों पर सैट के जवानों की गश्ती तो जंगलों के भीतर जुझारू पुलिस जवानों की सुरक्षा. इन सबके साथ एलआरपी दल है जो घुम-घुम कर भयमुक्त करती रही. हर तरफ सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पुलिस की चील जैसी तेज निगाहों से बच नहीं सके.

 


 

पुलिस के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता बेखौफ होकर अहले सुबह से हीं मतदान केन्द्रों में पंहुच पंक्तिबद्ध तरीके से मतदान कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व में उग्रवाद प्रभावित होने के कारण सिमडेगा जिला का बड़ा इलाका काफी दिनों तक विकास से दूर है लेकिन अब यहां के ग्रामीण भय को दर किनार कर बैलेट के रास्ते बुलेट के भय को मार कर अपने इलाके के विकास करने की ठान ली हैं. जिसका असर मतदान के दौरान नजर आ रहा हैं. बिजली पानी सहित गांव तक सुलभ रास्ते जिसपर चल कर बच्चे शिक्षित हों और गांव विकसित हो. मतदान करने पहुचे गांव के कई बुजुर्गों की आंखों में लोकतंत्र के इस सुखद क्षण में विकास के लिए ललाइत उम्मीद दिखी, जिसका इंतजार वे दशकों से कर रहे थे. मतदान के दौरान लोकतंत्र की सुखद तस्वीरों को देख अधिकारी भी मुस्कुराते नजर आए. उन्होने कहा बैलेट आज बुलेट से जीत गई.

 

अधिक खबरें
मंईयां सम्मान योजना: खटाखट पहुंच रहे है महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपए, लाभुकों के खिल उठे चेहरे
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 10:02 PM

मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में 2500 रुपए आने लगे है. आज से हर महीने सम्मान के तौर पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आने शुरू हो गए है.

झारखंड सरकार ने इन मंत्रियों के सरकारी कोटे के आप्त सचिवों को किया नियुक्त
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 9:47 PM

झारखंड सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों के सरकारी कोटा के तहत विभिन्न विभागों में आप्त सचिवों की नियुक्ति की है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

धनबाद में धड़ल्ले से जारी है कोयले का अवैध कारोबार, कोल माफिया जमकर लूट रहे कोयला
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 8:22 PM

कोयलांचल धनबाद में कोयले का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. BCCL के बंद खदान और आउटसोर्सिंग एरिया में खुलेआम कोयले की लूट हो रही है. बेखौफ कोल माफिया कोयले के अवैध कारोबार में जुटे हैं.यहां कोल माफिया जमकर कोयला लूट रहे है. यहां GT रोड के भट्ठों में 30 से 40 ट्रक कोयला खपाया जा रहा है.

टाइगर निकला चोर, विधायक जयराम महतो पर सरकारी काम में बाधा सहित रंगदारी का मामला हुआ दर्ज
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 5:37 AM

डुमरी विधायक जयराम महतो पर FIR दर्ज हुई है. उनके ऊपर बोकारो के चंद्रपुर थाना में मामला दर्ज हुआ है.

सीएम हेमंत सोरेन ने की स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों की समीक्षा बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
दिसम्बर 26, 2024 | 26 Dec 2024 | 6:29 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कई विभागों समेत स्वास्थ्य विभाग की रिव्यू मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खामियों और कमियों पर बातचीत की. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव, रिम्स के निदेशक समेत स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी शामिल थे. बैठक में स्वास्थ्य विभाग की वर्तमान स्थिति पर अधिकारियों से बातचीत हुई. बैठक के बाद रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में रिम्स के ऊपर भी विस्तार से चर्चा की गई है.