संजीत सिन्हा/न्यूज़ 11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: धनवार विधानसभा झारखंड का हॉट सीट हो गया है. उक्त विधानसभा क्षेत्र से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनाव लड़ रहे है और वर्तमान में यहां के विधायक भी हैं. यही वजह है कि इस सीट पर सबकी नजर रहती है. उनके अलावे भाकपा माले के प्रत्याशी राजकुमार यादव और झामुमो के प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी भी पूरे दम-खम से चुनावी मैदान में हैं. लेकिन समाज सेवी निरंजन राय के धनवार विधानसभा से चुनावी बिगुल फूंकने से यह चुनाव और भी रोमांचक हो गया है. इतना ही नहीं निरंजन राय द्वारा धनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा किए जाने से कई दिग्गजों की नींद उड़ गई है और बेचैनी भी बढ़ गई है. निरंजन राय भूमिहार जाति से है और इनका ही जाती में समर्थक है. जिसके कारण कमोबेश भाकपा,माले और झामुमो के वोट में भी भारी सेंधमारी और टूट के आसार है. खासकर निरंजन राय के चुनावी मैदान में आने से भाजपा की बेचैनी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. यही वजह है कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता निरंजन राय को मनाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन निरंजन राय अपना कदम पीछे करने को तैयार नहीं है. वे पेशे से कांट्रेक्टर है और सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं. शनिवार को गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे भी तिसरी के पपीलो स्थित उनका आवास आए और उन्होंने निरंजन राय से काफी देर तक बात की और मनाने का प्रयास किया. ताकि निरंजन राय चुनाव नहीं लड़े. लेकिन निरंजन राय ने दो टूक में कह दिया कि उनके चुनाव लड़ने का फैसला जनता ने लिया है. इसलिए वह जनता जनार्दन के भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे. हालांकि निशिकांत दुबे ने मीडिया से कहा कि निरंजन राय उनके छोटे भाई जैसे हैं. इसलिए वह उनसे मिलने आए थे. सूत्रों की माने तो कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने भी फोन करके निरंजन राय को मनाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग हैं और चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिए है. जनता का भी अपार समर्थन मिल रहा है. बहरहाल,निरंजन राय के चुनावी मैदान में आने से धनवार विधानसभा में चौतरफा मुकाबला हो गया है. बाबूलाल मरांडी सहित राजकुमार यादव,निरंजन राय और निजामुद्दीन अंसारी चारो प्रत्याशी वोटो के ध्रुवीकरण में पूरी ताकत झोंक दिए हैं. अलबत्ता, किसकी जीत होगी और किसकी हार होगी यह तो भविष्य के गर्भ में है. लेकिन धनवार विधानसभा में यह चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.
यह भी पढ़े: पुलिस ने 11 मवेशी लोड वाहनों को पकड़ा, जांच के बाद दुधारू गाय होने पर जिम्मेनामा लिखवा कर छोड़ा..